HTML tutorial

बड़कोट में पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट में पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ ।

उत्तरकाशी/ बड़कोट। 

रविवार को जनपद के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से परेशान नगर वासियों ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ किया। पालिका क्षेत्र के सातों वार्ड के नगरवासी लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। नगरवासी यमुना तिलाड़ी से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने 06 जून 2024 से बड़कोट तहसील स्थल पर क्रमिक धरना तथा चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर सरकार को जगाने कार्य किया गया।
मालूम हो कि नगर पालिका परिषद बड़कोट में भीषण जल संकट गहराया हुआ है। 6 साल से यमुना नदी से पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की मांग करते आ रहे है
लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर पालिका वासियों ने 06 जून से धरना-प्रदर्शन शुरू किया हुआ है। जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र मे सरुखेत , छटागा,चक्रगाव सहित सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से परेशान है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा,पूर्ण रावत, और बलवीर असवाल ने कहा कि छोटी छोटी योजनाओं की स्वीकृति से बड़कोट की प्यास नही बुझने वाली, यहां के लिए यमुना नदी से पम्पिंग योजना स्वीकृत हो।
चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने वालो में आंदोलनकारी अजय रावत ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,जे पी नौटियाल, दलबीर सिंह, रोहित रावत,मोहित थपलियाल,पूर्ण सिंह रावत,अजय सिंह,मदन पैन्यूली,दिनेश सिंह रावत,झावर सिंह राणा,जय सिंह चौहान,मनमोहन सिंह रावत,बलबीर असवाल, अक्षांश रावत,विनोद राणा ,सुरेश डिमरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Next Post

बड़कोट:- अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार।

  बड़कोट:- अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार। उत्तरकाशी/बड़कोट । चारधाम यात्रा मे पुलिस व्यस्थता को देखते हुये कुछ नशे के सौदागर मौका भुनाने के फिराक में हैं। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा ऐसे अवैध नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिये यात्रा ड्यूटी के अतिरिक्त अवैध […]

You May Like