महाविद्यालय बडकोट में किया गया श्रीदेवसुमन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन ।

Pahado Ki Goonj
महाविद्यालय बडकोट में किया गया श्रीदेवसुमन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन ।
बडकोट :- अमर शहीद श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस के अवसर पर राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट,उत्तरकाशी द्वारा आयोजित विभिन्न गतिवोधियाँ आयोजित की गई,जिसमें सुमन के चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित किए,श्रमदान,व्याख्यान माला एवं श्रीदेवसुमन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का अवलोकन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी,कार्यक्रम संचालक इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ विजय बहुगुणा,डॉ पुष्पांजलि आर्य,डॉ बिमल प्रकाश बहुगुणा,डॉ बी एल थपलियाल,श्री विनय शर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल, राकेश रमोला,राहुल राणा,अखिलेश नेगी,श्रीमती पूनम,श्रीमती शीतल,दीपक जयाडा,दीपेंद्र रावत,उपेंद्र रावत एवं दुर्गु लाल आदि मौजूद रहे।
Next Post

धोखाधड़ी के मामले मे बडकोट पुलिस ने आरोपीत को किया गिरफ्तार ।

Post Views: 139

You May Like