बड़कोट में पावर हाउस जिम सेंटर का हुआ शुभारंभ ।
बड़कोट:
नगर पालिका के मुख्य चौराहा पर हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष संत केशवगिरी महाराज सहित नगर के प्रबुद्धजनों ने आधुनिक युक्त पावर हाउस जिम सेंटर का रिबन काट कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर संत केशवगिरी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिम में आने वाले बच्चे व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। जिम लोगों को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट जिम सेंटर के ओर्नर राजेश नेगी ने युवाओं को जिम सेंटर का लाभ उठाने की अपील की। शुभारंभ के अवसर पर नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,समाजसेवी वीरेंद्र पयाल, कृष्णा राणा,अजय रावत, पूर्ण सिंह रावत ,थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बाजार के लगातार विकसित होने पर खुशी जताते हुए जिम संचालक को शुभकामाना दी। मौके पर नगर व्यापार महामन्त्री सोहन गैरोला,सुनील मनवाल, प्रकाश राणा, मनजीत,आदर्श नेगी, आयुष नेगी, रजत अधिकारी,सेंटर के ऑनर राजेश नेगी, भानु नेगी,शुखवीर असवाल, मीना असवाल, सिदार्थ ,भाजपा मंडल महामन्त्री अमित रावत,प्रवीण सिंह, दीपक राणा,प्रदीप असवाल सहित कई मौजूद थे।