वन विकास निगम कर्मचारी संगठन जताया सरकार का आभार।
देहरादून :- ब्यूरो
गुरुवार को विगत कई वर्षो से लम्बित स्केलर संवर्ग के कर्मचारियों को दैनिक सेवा के 2 वर्ष का लाभ हेतु शासनादेश उत्तराखण्ड शासन द्वारा कर दिया गया , उक्त शासनादेश को कराने हेतु उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन / निगम कर्मचारी महासंघ ने उत्तराखण्ड शासन / वन विकास निगम प्रबन्धन व उत्तराखण्ड सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया व सभी कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई दी है । प्रदेश उप महामंत्री राजेन्द्र राणा ने बताया है कि
स्केलरों की 02 वर्ष की दैनिक श्रम के आधार पर की गई सेवा को समयमान वेतनमान की गणना हेतु जोड़े जाने कि स्वीकृत उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदान की गयी है।
उत्तराखण्ड शासन के द्वारा शासनादेश के होने के बाद उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संगठन के मुख्यालय “अरण्य विकास भवन में धन्यवाद प्रस्ताव हेतु एक बैठक भी आयोजित की गई ,जिसमें मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व निगम कर्मचारी महासंघ के महामंत्री ललित शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री गिरीश नैथानी भी उपस्थित थे ।
साथ में निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी,विनोद बहुगुणा, सूरत सिंह बंगारी ,सुनील पुण्डीर, गोकुल सिंह पंवार, देवीराम सेमवाल, प्रेम सिंह चौहान, सूरत सिंह बंगारी, ,आर.पी. सुन्द्रियाल , राजेन्द्र राणा , कीरत सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे ।