HTML tutorial

बागेश्वर कपकोट के रमाड़ी ग्राम में बाघ ने 25 मवेशियों को बनाया निवाला

Pahado Ki Goonj

बागेश्वर के कपकोट के रमाड़ी ग्राम में बाघ ने एक दर्जन से अधिक मवेशियों को बनाया निवाला । पीडित ने वन विभाग से की मुआवजा की मांग। क्षेत्र में दहशत का माहौल ।

शनिवार दिनांक 07 को दिन में बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के विचला दानापुर पट्टी क्षेत्र (जिला पंचायत क्षेत्र शामा) के ग्राम पंचायत रमाडी के (मौनधुरा तोक) में बाघ (तेन्दुए) ने पशुपालक श्री चंचल सिंह कार्की पुत्र श्री राम सिंह कार्की के 25 बकरीयों को मारकर बनाया निवाला । क्षेत्र के लोगो में भयंकर भय पैदा हो गया है ।
पीड़ित पशुपालक को सांत्वना देने के लिए भी नहीं पहुचे डबल इंजन के क्षेत्रीय माननीय।
इस घटना पर प्रशासन / वन विभाग ने भी कोई सार्थक रूची नहीं दिखाई है ।
पीड़ित पशुपालक को अभी तक सरकार और प्रशासन / वन विभाग से कोई भी सहायता नहीं मिली है ।
शेयर कीजिए

Next Post

मुनिकीरेती से श्रीनगर के लिए प्रात: 9 बजे प्रस्थान करेगी गाडू घड़ा यात्रा

मुनिकीरेती में गाडू घड़ा का भब्य स्वागत मुनिकीरेती :आज 8 अप्रैल, शायंकाल, सत्रुघ्न मंदिर , रामझूला ऋषिकेश पहुंची गाडू घड़ा( तेल कलश यात्रा) सत्रुघ्न घाट पर गंगा मां की भब्य आरती में शामिल हुई डिमरी पंचायत पूर्व नगर पंचायत मुनिकीरेती अध्यक्ष मनोज द्विवेदी एवं स्थानीय लोगों द्वारा गाडू घड़े का […]

You May Like