बड़ा बयानः अग्निवीरों के वापस लौटने पर नौकरियों में प्राथमिकता देगी सरकारःधामी

Pahado Ki Goonj

बड़ा बयानः अग्निवीरों के वापस लौटने पर नौकरियों में प्राथमिकता देगी सरकारःधामी

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तराखंड सरकार अग्निवीरों के वापस लौटने के बाद उन्हें विशेष तौर पर प्राथमिकता देने जा रही है। ऐसे युवाओं को उत्तराखंड सरकार में समायोजित करने के लिए सरकार कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब अग्निवीर योजना आई थी तभी उन्होंने पूर्व सैनिकों से मिलकर इस पर बात की थी और यह भी स्पष्ट कर दिया था कि ऐसे युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में समायोजित किया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साल 2022 में ही अग्निवीर में भर्ती हुए युवाओं को वापस आने पर उन्हें विशेष तवज्जो दिए जाने की बात कह चुके हैं, लेकिन अब उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में पुलिस विभाग के साथ ही बाकी विभागों में भी ऐसे युवाओं को रखा जाएगा। इतना ही नहीं इसके लिए राज्य सरकार को यदि आरक्षण लागू करने की आवश्यकता होगी तो वह मंत्रिमंडल में इस प्रस्ताव को लाकर अग्निवीर के लिए आरक्षण भी लागू करवाएंगे। साथ ही इसके लिए एक्ट बनाने की जरूरत महसूस होने पर विधानसभा में लाकर एक्ट भी बनाया जाएगा।

सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना का शुभारंभ ।

देहरादून। रविवार को सीएम धामी ने शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024 का लोकार्पण किया। साथ ही उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा हेतु दो बसों का शुभारंभ भी किया।सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से यह योजना श्रमिकों के बच्चों को भी शिक्षा का समान अधिकार दिलवाने में सहायक सिद्ध होगी। युवा कल्याण के लिए समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है।

Next Post

गुरुपूर्णिमा महोत्सव में भक्तों ने किया शंकराचार्य जी महाराज के चरण पादुका का पूजन

  गुरुपूर्णिमा महोत्सव में भक्तों ने किया शंकराचार्य जी महाराज के चरण पादुका का पूजन वाराणसी,21.724 आज गुरुपूर्णिमा के पावन दिवस को शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में भक्तों ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव के रूप में मनाया।भारी संख्या में उपस्थित भक्तों के मध्य ब्रम्ह्चारी प्रधान पुरुषेश्वरानंद ने आचार्य पं दीपेश दुबे,पं किरण […]

You May Like