अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

अवैध चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :-

नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी बडकोट, अनुज के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार, थानाध्यक्ष पुरोला के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी कर मंगलवार को प्रातः करीब पौने पांच बजे चैकिंग के दौरान स्थान लीसा डिप्पों नौगांव, पुरोला रोड़ से दो युवकों कमलेश रावत पुत्र दर्शन रावत निवासी लिवाडी तह0 मोरी, उत्तरकाशी उम्र- 21 वर्ष व ओमप्रकाश पुत्र निकराम निवासी खन्ना, तहसील मोरी, उत्तरकाशी उम्र- 18 वर्ष को क्रमशः 800 ग्राम व 601.05 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी मिली है कि ये लोग अपने आस-पास के गांव से चरस एकत्रित कर अच्छे मुनाफे के लिये देहरादून में जाकर बेचते हैं। इनके बारे में आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले मे अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Next Post

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन , पत्रकारों को किया गया सम्मानित ।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठी का आयोजन । उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना एवं लोक सर्म्पक विभाग उत्तरकाशी की ओर से जिला सभागार में आयोजित गोष्ठी में पत्रकारिता की गरीमा को बनाये रखने पर जोर दिया गया। गोष्ठी में ‘‘पत्रकारों से कौन नहीं डरता‘‘* विषय पर […]

You May Like