उत्तरकाशी :- अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।-

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :-
*जनपद उत्तरकाशी की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक, सरिता डोबाल* द्वारा चार्जभार ग्रहण करते ही सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी/एसओजी0 टीम को नशा तस्करों को चिन्हित करते हुये उनकी धर-पकड़ की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में *क्षेत्राधिकारी बडकोट उत्तरकाशी सुरेन्द्र सिह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार* के नेतृत्व में *धरासू पुलिस टीम* द्वारा सटीक जानकारी जुटाकर जाल बुनते हुये दिनांक 30 नवम्बर 2024 की रात्रि को धरासू उत्तरकाशी मार्ग पर पुराना थाना के पास से *हरिओम भट्ट नाम के युवक को 6.11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।* तस्कर स्मैक को देहरादून से खरीदकर उत्तरकाशी में मुनाफे के लिए बेचने की फिराक में था। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* हरिओम भट्ट पुत्र कुशलानन्द भट्ट निवासी बिरला गली उत्तरकाशी थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र- 26 वर्ष।

*बरामद माल-* 6.11 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 तस्लीम आरिफ
2- हे0कानि0 कुलबीर चौहान
3- हे0कानि0 विनोद कुमार
4- कानि0 राकेश कुमार

Next Post

स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी*

*स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी* *स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वितरित किये नियुक्ति पत्र* *नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों ने जताया स्वास्थ्य मंत्री का आभार* देहरादून ।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 40 और नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी अंतिम चयन […]

You May Like