आंदोलनकारियों ने की जेपी पांडे जी रिहाई की मांग
मदन पैन्यूली/बड़कोट। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष जेपी पांडे की गिरफ्तारी के बाद सभी राज्य निर्माण आंदोलनकारी उनके रिहाई की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं। आंदोलनकारियों ने बुधवार को बड़कोट एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा तथा आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष की रिहाई को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की। आंदोलनकारी समिति के यमुनाघाटी नौगांव अध्यक्ष विशालमणि बंधानी ने कहा है कि आंदोलनकारी समिति के आंदोलनकारियों ने की जेपी पांडे जी रिहाई की मांग अध्यक्ष की गिरफ्तारी घोर निंदनीय है। उन्होंने शीघ्र ही समिति के अध्यक्ष की रिहाई की मांग करने के साथ ही कहा कि उन्हें सरकार से ऐसी अपेक्षा नहीं थी । लेकिन जिस तरह अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है, यह सरकार का तानाशाही रवैया दर्शाता है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अध्यक्ष की रिहाई नहीं की गई, तो सभी आंदोलनकारी लामबंद होकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। साथ ही आंदोलनकारियों ने अध्यक्ष की जबरन गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष की गिरफ्तारी की कार्रवाई पर आंदोलनकारियों ने इसे उनको अपमानित करने का काम किया है। ज्ञापन देने वालों में विशालमणि बंधानी, बाल गोविंद डोभाल, वासुदेव डिमरी, रघुवीर सिंह, जेएस चौहान, गणेश रमोला, त्रेपन सिंह रावत, पूरण सिंह, भगवती भद्री, जगत सिंह, सुंदर सिलवाल, हरिसिंह रावत, जगमोहन सिंह चौहान आदि राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे।