अनैतिक दबाव बनाने के आरोप में दरोगा और सिपाही निलंबित

Pahado Ki Goonj

अनैतिक दबाव बनाने के आरोप में दरोगा और सिपाही निलंबित
हरिद्वार। अनैतिक दबाव बनाने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एलआईयू दरोगा और रुड़की कोतवाली के सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस विभाग में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। इन दोनों पर एक व्यक्ति पर अनैतिक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा था। यह शिकायत रुड़की क्षेत्र से संबंधित है, जहां एलआईयू में तैनात एक दरोगा और रुड़की कोतवाली में नियुक्त एक सिपाही द्वारा कथित रूप से एक व्यक्ति पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी डोबाल ने साफ शब्दों में कहा कि हरिद्वार पुलिस में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है।

Next Post

Goodnews,गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्र नगर से शुरू हुई, जानिए सभी समाचार

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा कपाटोत्सव कार्यक्रम 2025 • गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्र नगर से शुरू हुई। • गाडू घड़ा यात्रा आज देर शाम बीकेटीसी के चेला चेतराम धर्मशाला/ विश्राम गृह रेल्वे रोड ऋषिकेश पहुंचेगी। • कल बुधवार 23 अप्रैल को चेला चेतराम धर्मशाला/ विश्राम गृह […]

You May Like