अमन अहमद
गोधरा में स्थित मस्जिद-ई-अदम के बेसमेंट को मौजूदा महामारी के वक्ता 50 बेड के कोविड देखभाल केन्द्र में तब्दील किया गया है। स्थानीय गॉंव के लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। ख्वाततीनों की देखभाल के लिए एक अलग वार्ड है और ऑक्सीुजन लाइनों से जुड़े 16 वार्ड के साथ पॉंच वार्ड का इंतजाम है। अभी फिलहाल शुरूआती लक्षणों वाले कोरोना के 50 मरीजों का इजाल चल रहा हैं। सामाजिक प्राणी के रूप में मानव जाति अपने आसपास के सभी लोगों के साथ अमन पसंदगी चाहता है। मरीजों का इलाज उनकी जाति और मजहब देखकर नहीं किया जाता है। इस अस्पताल में दो एम.डी चिकित्सक, तीन एम.बी.बी.एस चिकित्सक, सात बी.ए.एम.एस और डी.एच.एम.एस चिकित्ससक और 25 नर्स तथा अन्या कर्मचारी काम कर रहे हैं। मरीजों के खाने-पीने का इंतजाम अल-हयात ट्रस्टै द्वारा मुफ्त में किया जा रहा है एवं मरीजों का मुकम्मनल ख्यामल रखा जा रहा है। सरकारी अस्प ताल में केवल 100 बेड की व्यहवस्थाक थी, इसलिए एक कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता महसूस हुई। अभी तक 200 रोगी बीमारी से ठीक होकर अपने-अपने घर चले गए हैं।यह कौमी एकता की अनूठी मिसाल है।