प्रयाग राज प्रेस महाकुंभ में पद्मश्री प्रो0 श्याम बिहारी अग्रवाल ने देश के युवाओं को प्रेरणा सन्देश दिया
हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अमर नाथ रेडी मुजमदार प्रयाग राज ने सम्मेलन की सफ़लता पर बधाई दी ! पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय पत्र की उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
प्रयाग राज अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन सेक्टर 22 ज्योतिर्मठ शंकराचार्य स्वामी श्री प्रयाग राज सेक्टर 22 , ।परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ जी के शिविर मुख्य अतिथि कुम्भ प्रभारी स्वामी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने एवं विशिष्ट अतिथि देश के ऊर्जा वान संत श्री जयराम दास जीत ने किया, सम्मेलन के संयोजक जीत मणि पैन्यूली अध्यक्ष अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन एवं IFSNM ने मुख्य अतिथि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवंविशिष्ट अतिथि यों स्वागत किया, सम्मेलन में शंकराचार्य जी महाकुम्भ प्रभारी स्वामी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी जी ने कहा कि पत्रकारों के विकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2021 9,10 दिसम्बर 110 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मेलन में देश का सच कहा है उसे लागू करने की अपेक्षा की है संत श्री जयराम दास महाराज ने पत्रकार समाज के मुद्दे उठाते हैं उनका उत्साहित करने काम सरकार को करने की आवश्यकता! अति विशिष्ट अतिथि श्री राम जन्मभूमि, मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन रत उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री रहे एल. आर. जोशी जी ने कहा कि पत्रकारों का शोषण होता है उन्होंने एक दो अपने अनुभव को साजा करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन की प्रेस कांफ्रेंस प्रेस क्लब देहरादून में की इसकी भुगतान की राशिद दी गई ! प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद एक अखबार ने उस खबर को प्रकाशित किया य़ह क्लब की 1500 एक हजार पांच सौ बेकार दिए!और दूसरे दिन उस अखबार के पत्रकार विज्ञापन की मांग करने लगा ! तो उन्होंने प्रेस क्लब के अध्यक्ष से कहा कि क्लब में कांफ्रेंस में इतने पत्रकार आए और खबर एक ने ही प्रकाशित की और अखबारों के संपादक लोगों से पता किया तो उन्होंने कहा कि अपने हमसे नहीं कहा न्यूज लगा देते ! तब जोशी जी को महसूस हुआ कि इसका कारण यह है कि स्वामी प्रकाशक का दबाव अपने कर्मचारियों पर रहता है! पत्रकारों संत श्री जयराम दास महाराज ने प्रेस सम्मेलन के आयोजन को सार्थक बताया और राष्ट्रपति जी से शीघ्र लागू करने का आग्रह किया,इस अवसर पर मिर्जापुर से आएIFSMN के वरिष्ठ पत्रकार अंकित तिवारी ने मीडिया को प्रशिक्षण दिया जाने के लिए काम कर रहे हैं! उन्होंने प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए सहमति जतायी है ! बाद में पत्रकारों को सम्मान तो मिलेगा ही साथ में उनका शोषण नहीं होगा, तिवारी ने कहा कि पत्रकार समाज के बीच जनता को सहयोग देने , जनता की समस्याओं को प्रकाशित कर सेवा करने के लिए कहा, तेलंगाना के ifsmn के प्रदेश अध्यक्ष श्री निवास ने कहा देश मे पत्रकारों को एक समान सुविधा देनी चाहिए इसे राष्ट्रपति जी को शीघ्र कार्यवाही करने चाहिए अध्यक्ष पैन्यूली ने अतिथि को महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए सम्मेलन स्थल आने में हुई परेशानी के लिए शुक्रिया, आभार व्यक्त करते हुए अन्य पत्रकारों को सुरक्षित स्थानों पर बीड़ को देखते हुए अपील की और मीडिया के उत्साहित होने और भीड़ के दबाव पुलों के खुलने और बंद होने और पुलिस कर्मियों ज़न सेवा के सहयोग देखते हुए मेले में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया! उनकी परेशानी को देखते हुए संयोजक ने कहा कि प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के निर्णय को शीघ्र लागू करने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय से कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना करेंगे और अहिंसा आंदोलन जारी रहेगा! जोशी जीने जो बात अपने अनुभव से कहींहै उसका समाधान केलिए हम संघर्ष कररहेहैं! पैन्यूली ने कहा उसकी पुनरावृत्ति संवैधानिक अधिकार मिलने के बाद नहीं होगी क्योंकि अबतक जो विज्ञापन,पेंशन सरकार यानि कार्यपालिका से मिलते हैं तब तक यह हालत मालिक से पत्रकारों की बनी रहेगी, वह संवैधानिक रूप से नहीं मिलते हैं! सम्मेलन में सरकार द्वारा टिहरी बांध प्रभावित और विस्थापित जगह बसाये लोगों भूमि धरी का अधिकार प्रतापनगर वासियों को समझौते शीघ्र लागू करने की अपेक्षा की है, देश में पलायन रोकने के लिए जानवरों से बचाव करने कोरों ना, कैंसर जैसे बीमारी से बचाव के काली हल्दी कचूर की खेती कराने के लिए सरकार को कार्यक्रम चलना! चाहिए, य़ह ओषधि गुणों का मसला है विदेश में इसकी कीमत अच्छी मिल सकती है ! गंगाजल लेकर संपादक ने सद्भावना पद यात्रा 1991 अगस्त में गौमुख से दिल्ली तक अपनी पहचान बनाये रखने के लिए की है राज्य के रिजर्व बेशन होने के बाद हमे केंद्रीय रिजर्वेशन देने के लिए 2014 में केंद्रीय मंत्री राज नाथ जीने बैठकों जगह जगह कह कर अभी तक लागू नहीं किया शीघ्र लागु करने के लिए आग्रह किया है सम्मेलन में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अमर नाथ रेडी मुजमदार प्रयाग राज ने सम्मेलन की सफ़लता पर बधाई दी ! पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय पत्र की उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं!
एक महीने से राष्ट्रीय महा कुंभ राष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं वह वीवीआईपी कुम्भ कालोनी से लाने में हम असमर्थ रहे आखिरी में उनको समस्या, समाधान का समाचार पत्र वरिष्ठ पत्रकार अंकित तिवारी एवं श्री निवास के हाथों स्वयं अस्वस्थ होने के चलते भेजना पड़ा , प्रयाग राज प्रेस महाकुंभ में पद्मश्री प्रो0 डॉ श्याम बिहारी अग्रवाल ने देश के युवाओं को प्रेरणा सन्देश दिया !
IFSMN की सम्मानित संस्थापक अध्यक्ष पुष्पा पंड्या सभी को सम्मिलित होने के लिए प्रेरणा देती रहीं हैं पर पत्रकार साथियों को मोह लील रहा है दस दर्जन लोगों को इकट्ठा कर पटका दाल भात खाने आपसी प्रेम बन सकता पर समस्या समाधान नई तरह नहीं होता है
जहा पत्रकारिता के नियम अंग्रेजो के बनाये गये हैं उन्हें 75 साल संघठन ठीक नहीं कर सके उसका अध्ययन कर उस पर विजय पाने के लिए बड़ा उदेश्य को प्राप्त करने का अल्प प्रयास पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय पत्र ने किया है
इसकी सभी बुद्धिजीवियों के बीच चर्चा हो रही है! परंतु 250 संघठन के हज़ारों मोमबत्ती की रोशनी खड़ी कर लाख किलोवाट के बल्ब पर एसे प्रयास पेंट कर जीरो वाट के बल्ब में क्षणिक प्रयास बताया आंदोलन 4 कदम आगे आने बाद 2 कदम साथियों का जोश करदे ता है
य़ह मेरा 48 साल का अनुभव है परंतु हमारे अपने ही है गलती करना मनुष्य के स्वभाव का अंग है उन्हें सद्बुद्धि आए और सरकार की अनुकम्पा पर निर्भर न रह कर लोकतंत्र के संविधान से निर्भर रहने के लिए राष्ट्रपति जी से फैसले लेने का आग्रह करते रहे!
महाकुंभ आस्था की कुम्भ भीड़ को देखते देश के कोने कोने से भीड़ भीड़ जगह जगह जाम से कार्यकारी अध्यक्ष IFSNM मंजू सुरना जयपुर से भरत पुर में रोके रखना, बताया रेलवे ने ट्रेन बंद करने के चलते संवैधानिक अधिकार के लिए हमारे मुख्य सहयोगी डॉ शैलेन्द्र कुमार बिराणी नहीं पहुंच नहीं पाए उन्होंने अपनी-अपनी शुभकामनाएं फोन से दी है!
सम्मेलन में शंकराचार्य जी महाकुम्भ प्रभारी स्वामी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी जी ने सभी को सम्मानित कर कुम्भ,एवं बद्रीनाथ जी तुलसी प्रसाद भेंट किया और प्रयाग राज ।परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ महाराज की ओर से प्रेस कांफ्रेंस को सफ़ल होना बताया