HTML tutorial

1 किलो 6 ग्राम चरस के साथ एक किशोर को लिया संरक्षण में ।

Pahado Ki Goonj

1 किलो 6 ग्राम चरस के साथ एक किशोर को लिया संरक्षण में ।

उत्तरकाशी ।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल* के नेतृत्व मे लगातार सफल बनाया जा रहा है, अवैध नशे के धन्धें में लिप्त लोगों की पुलिस एक के बाद एक की धर-पकड़ कर रही है। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में गुरुवार की देर सायं को *थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत* के नेतृत्व में *थाना पुरोला व बडकोट पुलिस* द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाते हुये *स्थान नौगांव, सुनारा जाने वाला कच्चे रास्ते के पास से एक विधि विवाधित किशोर* को अवैध चरस के साथ विधि पूर्ण संरक्षण में लिया गया। *जिसके कब्जे से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की गयी।* किशोर द्वारा बताया गया कि उसको यह चरस उसके मामा ने बेचने के लिए दी थी ।
उक्त मामले में पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*बरामद माल-* 1 किलो 6 ग्राम चरस (कीमत करीब 2 लाख रु0)

*पुलिस टीम-*
1- मोहन कठैत-थानाध्यक्ष पुरोला
2- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट-प्रभारी चौकी डामटा
3- हे0कानि0 राजेन्द्र कुमार
4- हे0कानि0 अब्बल सिंह
5- हे0कानि0 मनमोहन
6- कानि0 नीरज

You May Like