HTML tutorial

उत्तरकाशी : 1 किलो 786 ग्राम अवैध चरस के साथ पानीपत, हरियाणा के 03 युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी  /  मदन पैन्यूली

 

1 किलो 786 ग्राम अवैध चरस के साथ पानीपत, हरियाणा के 03 युवक गिरफ्तार।*

पुलिस टीम को एसपी उत्तरकाशी ने दिया 5000 रु0/ का पुरस्कार:*

फिल्म उड़ता पंजाब की तरह वर्तमान परिदृष्य में नशे का प्रचलन दिनोदिन बढता जा रहा है, विशेषकर नौजवान दिन-प्रतिदिन नशे के चंगुल में फंसते चले जा रहे हैं, यह कुरीति समाज के लिए एक मुख्य चुनौती बनती जा रही है, आये दिन युवा अफीम, चरस, स्मैक आदि नशीले पदार्थों के आदी बनकर अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। समाज से इस कुरीति को खत्म करने हेतु पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड  के निर्देशन में *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, पी0के0 राय द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को एक ओर आम जनता को नशे के प्रति जागरुक करने तथा दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सतर्कता बरतकर लगातार चैकिंग के निर्देश दिये हुये हैं। *मतदान सम्पन्न होते ही उनके द्वारा थाना पुलिस,एसओजी, एडीटीएफ की टीम को पूर्व से चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को और अधिक धार देने के लिए सख्त निर्देश दे रखे है।* उत्तरकाशी पुलिस जनपद में अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये सी0ओ0 उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू  कमल कुमार लुण्ठी* की देखरेख में *धरासू पुलिस* द्वारा कल दिनांक 18.02.2022 की सायं को *उ0नि0 रोहित कुमार* के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान *नगुण बैरियर से पानीपत हरियाणा निवासी 03 युवकों पवन कुमार, कुनाल सैनी व अनिल वर्मा को मारुति कार SUX (HR 29AF 0810) से 01 किलो 786 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त *तीनों युवकों के विरुद्ध थाना धरासू मे NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, तीनों युवकों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। ये तीनों युवक उत्तरकाशी के ग्रामीण इलाकों से चरस एकत्र कर उसे मुनाफे के लिए हरियाणा ले जा रहे थे।

*एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया है कि “नशा व नाश में सिर्फ एक मात्रा का फर्क है। नशा विनाश का रास्ता है। युवाओं को नशे से दूर रखना हमारा मुख्य लक्ष्य है। हम जनपद उत्तरकाशी को पूर्णतः नशामुक्त बनाने में लगातार काम कर रहे हैं, नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं। नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने बताया कि उत्तरकाशी के दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों मे जागरुकता के आभाव मे कुछ ग्रामीण अवैध चरस के कारोबार मे संलिप्त है, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ग्रामीण इलाको मे लोगों को पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्राभाव के प्रति जागरुक किया जायेगा” गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली *पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके द्वारा टीम को 5000 रु0/ का पारितोषिक दिया गया।*

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1-पवन कुमार सैनी पुत्र  जिले सिंह निवासी ग्राम दरियापुर थाना मतलौड़ा पानीपत हरियाणा उम्र-30 वर्ष।
2-कुनाल सैनी पुत्र  धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र-32 वर्ष।
3-अनिल वर्मा पुत्र  हरि सिंह निवासी हरिनगर, सैनी कॉलोनी थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा उम्र-30 वर्ष।

*बरामद माल-* 1.786 किग्रा0 अवैध चरस ( कीमत करीब 1,80,000 रु0)

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 रोहित कुमार-थाना धरासू
2-कानि0 अमित कुमार-थाना धरासू
3-कानि0 दीवान सिंह-थाना धरासू
4-कानि0 विनोद कुमार-थाना धरासू आदि पुलिस कर्मी शामिल थे ।

 

 

 

Next Post

उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है, जिसके बाद मौसम में गर्मी बढ़ने का अनुमान है। प्रदेश के लगभग सभी […]

You May Like