HTML tutorial

पत्रकारों के आंदोलन के बाद डीएम ने तहसील भटवाड़ी में अफसरों के बैठने के निर्देश

Pahado Ki Goonj

पत्रकारों के आंदोलन के बाद डीएम ने तहसील भटवाड़ी में 13 फरवरी से ओफसरों के बैठने के निर्देश।।
/
उत्तरकाशी।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि तहसील भटवाड़ी में 13 फरवरी से उप जिलाधिकारी सहित पशुपालन, कृषि,उद्यान,बाल विकास,लघु सिंचाई, उप कोषाधिकारी आदि विभाग अपने कार्यालयी स्टाफ के साथ बैठेगें। जिलाधिकारी श्री चौहान ने विभागीय अधिकारियों को सक्त निर्देष देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालयी स्टाफ सहित तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में बैठना सुनिष्चित करेगें।
गौरतलब है कि भटवाड़ी तहसील में स्थानीय जनता, पत्रकार संगठन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा काफी लम्बे समय से तहसील स्तरीय अधिकारियों को तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में बैठने की मांग करते आ रहे थे।

Next Post

सी-विजिल एप से आम नागरिक कर सकेगा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

सी-विजिल एप से आम नागरिक कर सकेगा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत निष्पक्ष चुनाव कराने में सतर्क नागरिकों की सहभागिता के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया है एप। सभी नवीनतम एंड्रायड स्मार्ट फोन के अनुकूल है यह एप। आॅटोमेटेड लोकेशन मैपिंग के साथ फोटो या वीडिया होगी […]

You May Like