HTML tutorial

मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून में टेवलेट बितरण की सुरुआत करने के पश्चात इंटर कॉलेज डुण्डा में कार्यक्रम सम्पन

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी, पहाडोंकीगूँज,विकास खंड डुण्डा में उत्तराखंड शासन की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी परियोजना टेबलेट वितरण का विधिवत शुभारंभ पुष्कर सिंह धामी  मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन के देहरादून में विधिवत सुरुआत करने के पश्चात राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुण्डा में मुख्य अतिथि  शैलेंद्र कोहली ब्लाक प्रमुख डुण्डा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी  विक्रम चंद जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  कैलाश नौटियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य मातली , श्रीमती पुष्पा भट्ट ग्राम प्रधान डुण्डा  दुर्गेश सिलवाल मण्डल अध्यक्ष  जीत लाल जी सामाजिक कार्यकर्ता  विकास सामाजिक कार्यकर्ता,  मनोज सामाजिक कार्यकर्ता आमंत्रित अतिथि एवं एसएमसी की अध्यक्षा श्रीमती सुमन रावत श्रीमती हर्षा रावत उप शिक्षा अधिकारी डुण्डा एवं  दिवाकर प्रसाद पैन्यूली प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजियाला (जिला समन्वय विज्ञान एवं इंस्पायर अवार्ड ) उपस्थित रहे ।

https://youtu.be/FBqEt3hgucc

टेवलेट हेतु अटल आदर्श इंटर कॉलेज गेंवला ब्रह्मखाल के प्रधानाचार्य  मनवीर लाल गौतम एवं छात्र अनीश सिंह रावत तथा कुमारी सविता कक्षा 12 , ठाकुर किशन सिंह अटल आदर्श इंटर कॉलेज थाती धनारी के प्रधानाचार्य  चंद्रभान सिंह सक्सेना एवं छात्रा कुमारी सुमिता D/o मदन सिंह रांगड ग्राम उदालका एवं कुमारी अनामिका डॉटर ऑफ अनीता देवी , राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भकडा के प्रधानाध्यापक संजीव डोभाल राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा के प्रधानाचार्य  राकेश रोशन राणा एवं छात्र गौरव सिंह बिष्ट कक्षा 12 B एवं कुमारी मालती कक्षा 12 ब ,  बलवंत असवाल राजकीय इंटर कॉलेज भटवारी धनारी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुण्डा की कक्षा 12 की बालिका कुमारी कंचन, कुमारी रीना, कुमारी अमिता , कुमारी मानसी बिष्ट , कुमारी आरती ,कुमारी स्वाति, कुमारी अवंतिका, कुमारी अंजली कैंतूरा ,कुमारी अंजली सहा , कुमारी आंचल तथा कक्षा 10 की छात्राओं को प्रधानाचार्य श्रीमती आभा बहुगुणा की उपस्थिति में टेबलेट वितरित किए गए । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंजू उनियाल प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुण्डा एवं दिवाकर पैन्यूली अध्यक्ष रा०शि०स०डुण्डा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात बैच अलंकरण पुष्प गुच्छ भेंट एवं शॉल भेंट कर के मुख्य अतिथि विशेष अतिथि एवं आगंतुक महानुभावों का स्वागत किया गया । सरस्वती वंदना स्वागत गान के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने राज्य सरकार की टेबलेट योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं इसका सदुपयोग करने के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई । ब्लाक प्रमुख श्री कोहली जी ने बालिका इंटर कॉलेज के लिए फर्नीचर, कंप्यूटर , साउंड सिस्टम तथा सीलिंग उपलब्ध कराने के लिए घोषणा की और यह विश्वास दिलाया कि मार्च तक यह विद्यालय में उपलब्ध हो जाएगा । विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में छात्र छात्राओं को एवं विद्यालय परिवार को इनाम के स्वरूप में ₹2500 की धनराशि प्रदान की । कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विद्यालय परिवार में श्रीमती अंजू उनियाल, श्री कृष्ण मोहन भट्ट, निर्मला नौटियाल ,रिजू, श्रीमती शांति चौहान,श्रीमती प्रमिला परमार, श्रीमती मनोरमा नौटियाल, श्रीमती अनिता जोशी, मनमोहन सिंह परिहार हर्ष मणि नौटियाल श्रीमती कौशल्या राणा एवं  रमेश प्रसाद नौटियाल उपस्थित रहे कार्यक्रम के सफल आयोजन में श कृष्ण मोहन भट्ट का विशेष योगदान रहा।।

Next Post

उत्तरकाशी :- 01 किलो 610 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

उत्तरकाशी :- 01 किलो 610 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। *पुलिस टीम को एस0पी0 उत्तरकाशी ने 10000 रु0 का नगद पुरस्कार दिया । उत्तरकाशी :- ब्यूरो पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, पी0के0 राय* नशा तस्करों के विरुद्ध एक्टिव मोड पर हैं, वह एक के बाद एक अवैध नशा कारोबारी […]

You May Like