मीडीया का संवैधानिक चेहरा क्यों जरूरी हैं वो इस विडियो से समझे ....
इगास दीपावली दीपावली के त्योहार के ग्यारह दिन बाद उत्तराखंड में मनाया करते हैं
*माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों।* दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।।卐 देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों और सहयोगियौं का हार्दिक स्वागत करते हैं-संयोजक जीतमणि पैन्यूली
सम्मानित साथियों महा कुम्भ आपको देश में नई पहचान दे रहा है ।जिसके शुभ लक्षण दिखाई दे रहे हैं🌹 हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए 06 जनवरी में भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन कर रहीं हैं और देश के उद्योगपतियों द्वारा हमारे प्रेस कल्याण ट्रस्ट कोष के लिए सहयोग करने के लिए संकेत दिए है उन से प्रार्थना की जा रही है य़ह आपकी महा कुम्भ में उपस्थिति दर्ज होने पर 50 हजार करोड़ रुपये का बनाने का प्रयास कर सभी के खाते में इससे प्राप्त व्याज की धन राशि से सहायता प्रदान की जाएगी । 🌹🌹🌹🌹 🌹
卐ॐ देश में प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले साथियों का हार्दिक स्वागत करते हैं।प्रेस की समस्याओं को लेकर देश के पत्रकारों का महा कुम्भ हरिद्वार 06 जनवरी 2024 को पंत द्वीप के मैदान में आयोजित होने जा रहा है।य़ह आयोजित होने वाले समागम पत्रकारों की अपनी मांगों के साथ-साथ आपनी खोई हुई प्रतिष्ठा से उभारने के लिए ,आय बढ़ाने में मदद करेगा, कम समय में सभी प्रेस से जुड़े लोगों से बातचीत करने के लिए जुनून पैदा करने के लिए आप आगे आएं और अपने, अपने जिला, प्रदेश के पत्रकार साथियों के मोबाइल no Whatsap no हमे 7983825336 या ईमेल pahadonkigoonj@gmail.com पर भेजे, ताकि महा कुम्भ में आने के लिए आपको निमन्त्रण कार्ड समय से आपके राज्य की राजधानी में,दिया जा सके ।🌹अबतक इस पुण्य कार्यक्रम के आयोजन में आय व्यय की जानकारी प्रत्येक राज्य निमन्त्रण पत्र देते हुए पत्रकार वार्ता में दी जाएगी।🌹🙏🌹य़ह पहला पारदर्शिता के साथ होने वाला महानायक कार्यक्रम होगा। आप सौभाग्यशाली है कि आपके उपस्थित संयोग में आने वाली पीढ़ी के लिए यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में रहने और पंडाल आदि सामग्री की व्यवस्था की सफलता के लिए अर्थिक सहयोगात्मक आप कम से कम 2100 दो हजार एक सो रुपये paytam no 9456334283
Jeetamani a/c No, 705010110007648,IFSCode:BKID0007050,Bank of India Dehradun. 卐ॐ। संयोजक के नाम से भेजने की कृपा कीजिएगा।🌹🙏🌹
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी का बहुत बहुत साधुवाद
अबतक इस पुण्य कार्यक्रम में बढ़ कर सहयोग करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि देश के मीडिया कर्मियों का महा कुम्भ उत्तराखंड में होना हमारे प्रदेश वासियों के लिये गौरवांवित होने की बात है कि देव भूमि मे प्रेस महा कुम्भ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को इस महा कुम्भ के आयोजन के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए और इस महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए।उन्होंने कहा कि देश विदेश में प्रेस के माध्यम से प्रदेश की प्रसंसा होने से देश विदेश के पर्यटकों, तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।श्री सोम दत्त शर्मा जी ने कहा कि 06 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ मे आने वाले लोगों के लिए भोजन व्यवस्था किसान यूनियन की ओर से की जाएगी। शर्मा जी एवं यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से श्री बद्रीनाथ केदारनाथ से करते हैं।
🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा
देहरादून।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बागेश्वर में हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के वर्तमान जिला अध्यक्ष एवं बजरंग दल के पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन रौतला द्वारा नाबालिग युवती के साथ किये गये दुष्कर्म की घटना को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए कहा कि भाजपा का गिरगिटी चरित्र एवं महिला विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने नग्न हो चुका है।
करन माहरा ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की सरकारों में महिलाएं सबसे अधिक पीड़ित हैं, आज पूरे देश में भाजपा शासित प्रदेशों में महिलायें अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म एवं महिला उत्पीड़न की यह घटना पहली नहीं है। इससे पूर्व भी भाजपा के केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद स्वामी, कुल्दीप सेंगर, प्रदेश संगठन महामंत्री संजय कुमार, पूर्व विधायक महेश नेगी, सुरेश राठौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर भी इसी प्रकार के आरोप लगे थे। यही नहीं भाजपा के पूर्व मंत्री कुल्दीप सेंगर महिला उत्पीड़न के मामले मे जेल की हवा खा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे गंभीर आरोप के दोषियों को बचाने का काम करती रही है। संजय कुमार सहित अन्य लोगों पर महिलाओं द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बावजूद राज्य सरकार के दबाव में किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भाजपा विधायक रहे महेश नेगी पर भी महिला द्वारा शारीरिक शोषण के आरोप लगाये गये थे परन्तु भाजपा सरकार ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय इस मामले में भी लीपापोती करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महिला शक्ति का लगातार शोषण व अपमान हो रहा है। भाजपा मुख्यालय में अपने ही दल की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गये, हरिद्वार विधायक सुरेश राठौर पर बलात्कार का आरोप लगा परन्तु भाजपा ने हमेशा इन दोषियों को बचाने का काम किया इससे भाजपा का महिलाओं के प्रति सम्मान एवं गिरगिटी चरित्र सबके सामने आ चुका है।
करन माहरा ने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में शामिल वीवीआईपी का नाम उजागर करने से भी भाजपा इसलिए बच रही है कि महिला उत्पीड़न करने वालों की सूची में भाजपा के एक और बडे नेता का नाम जुड़ जायेगा। उन्होंने महिला अपराधों में संलिप्त भाजपा नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि बागेश्वर में नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले अपराधी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उसे फांसी दी जानी चाहिए।
आगे पढ़ें
श्रमिकों के इलाज के लिए एम्स अस्पताल पूरी तरह तैयार
ऋषिकेश। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को यदि एम्स ऋषिकेश लाया जाता है, तो श्रमिकों के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश पूरी तरह तैयार है। चिकित्सकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और अस्पताल प्रशासन ने श्रमिकों के बेहतर उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 4 टीमें गठित की हैं।
उत्तरकाशी से एम्स पहुंचाए जाने की स्थिति में श्रमिकों को एम्स के हेलीपैड से सीधे अस्पताल की ट्रॉमा इमरजेंसी में ले जाया जाएगा। तैयारियों के बाबत जानकारी देते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रॉमा सेन्टर के डिजास्टर वार्ड सहित अस्पताल के अन्य एरिया में सभी श्रमिकों के लिए 41 बेडों की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है।
उन्होंने बताया कि आपात स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों की 4 टीमें गठित कर उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया है। इन टीमों में ट्रॉमा सर्जन, एनेस्थिसिया, मनोरोग और जनरल मेडिसिन विभाग के चिकित्सक शामिल हैं।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। डॉ. नरेन्द्र ने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उत्तरकाशी भेजे जाने के लिए भी डॉक्टर्स और नर्सिंग अधिकारियों की एक टीम तैयार रखी गई है। उल्लेखनीय है कि एम्स के पास अपना हेलीपैड है, जहां एक बार में 3 हेलीकॉप्टर्स एक साथ उतारे जा सकते हैं।
फोटो डी 6
मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने को लेकर माॅक ड्रिल
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब पाइप और मजदूरों के बीच महज 9कृ10 मीटर की दूरी बची हुई है। इस दौरान एनडीआरएफ ने मॉक ड्रिल कर बताया है कि सुरंग में फंसे मजदूरों को कैसे स्ट्रेचर पर लिटाकर निकाला जाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि सुरंग के नीचे 13 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को एक बड़े पाइप के माध्यम से एक-एक करके पहिए वाले स्ट्रेचर पर बाहर निकाला जाएगा।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने आज फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर के उपयोग का मॉक ड्रिल किया। अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ कर्मी जब स्ट्रेचर को रस्सी से खींचेंगे तो प्रत्येक मजदूर को स्ट्रेचर पर नीचे की ओर लिटाया जाएगा ताकि उनको पाइप से चोट न लगे। उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने का प्रयास अंतिम चरण में पहुंच गया है।
निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान के दौरान आई बाधा को दूर कर लिया गया है जिसके बाद मलबे में फिर से जल्द ही ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा ताकि पिछले 12 दिन से अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा सके। एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात ऑगर मशीन के नीचे बने प्लेटफार्म में दिख रही दरारों को ठीक कर लिया गया हैैै।
गोलज्यू मंदिर में 51 जोड़ांे ने एक साथ लिए फेरे
ंहल्द्वानी। श्री गोलज्यू मंदिर हीरानगर में शुक्रवार को 51 वर-वधू ने एक ही मंडप में सात फेरे लिए। इस मौके पर विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न कराया। तमाम प्रतिष्ठित व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने सामूहिक विवाह समारोह में पहुंच वर वधू को आशीर्वाद दिया। मंदिर परिसर में सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई थी। इस मौके पर लक्ष्मी संजीव, दुर्गेश विशन, भारती-शिवम, पूजा अनिल समेत 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विधायक विधायक सुमित हृदयेश, मेयर जोगेंद्र रौतेला, वरिष्ठ पार्षद धीरेंद्र रावत, समाजसेवी विशंभर कांडपाल, हरीश रावत समेत पुनर्नवा समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, मीडिया प्रभारी कल्पना रावत आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि समिति पूर्व में भी कन्याओं का सामूहिक विवाह करवा चुकी है। इस मौके पर वर वधू को दान दहेज भी भेंट किया गया।आगे पढ़ें फोटो डी 3
करेंट की चपेट मंे आकर चालक की मौत
रूद्रपुर। सीवीजी प्लांट पर कूड़े की गाड़ी खाली करने गये चालक विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पोस्टमार्टम हाउस एकत्रित कर्मियों व परिवारजनों समेत अन्य लोगों का गुस्सा ठेकेदार के खिलाफ फूट पड़ा। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने युवक की मौत के लिए ठेकेदार को जिम्मेवार ठहराया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भूतबंगला वार्ड बीस निवासी 25 वर्षीय सुनील कोली पुत्र राम चन्द्र नगर निगम के द्वारा घर घर कूड़े कलेक्शन में लगाई गई गाड़ी का चालक था और ठेकेदार के अधीन था।
मृतक रोजाना की तरह कूड़े की गाड़ी को खाली करने के लिए शहर में स्थापित नगर निगम के सीबीजी प्लांट पर गया था। यहां पर कचरे की रिसाईकिलिंग कर सीएनजी गैस तैयार की जाती है। सुनील जब गाड़ी खाली कर रहा था तभी वह वहां फैल रहे विद्युत करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां उसे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रम्पुरा चैकी प्रभारी केसी आर्या ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा है। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसके दो बच्चे हैं। घटना के बाद परिवारजनों समेत तमाम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये। उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान ठेकेदार के मैनेजर को भी लोगों ने घेर कर पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उसे छुड़ाया। गुस्साए लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और मृतक परिवार से एक व्यक्ति को स्थाई नौकरी व मुआवजा देने की मांग की। मृतक के भाई अजय ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें एक घंटे बाद दी गयी। लोगों का कहना था कि ठेकेदार कर्मियों का रोजाना गीला कूड़ा नहीं लाने पर काम से निकालने की धमकी देता था। इसके अलावा उसने सुरक्षा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं और साधन भी उपलब्ध नहीं कराये थे। सूचना पर भाजपा कांग्रेस के कई नेता भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये।आगे पढ़ें
फोटो डी 2
उल्टी दिशा से आ रही कार से टकराकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
रूद्रपुर। बीती देर शाम उल्टी दिशा से आ रही कार के ट्रक से टकराने पर पिता पुत्रों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम एक ही परिवार के चार लोग रुद्रपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार द्वारा अयोध्या के सोहावल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि खैराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर समदेपारा मोड़ के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गयी। देर शाम हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने चारों कार सवारों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। विगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में रामदास मौर्य (57) अपने परिवार के साथ रहते थे। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर के एमबी टाउन कॉलोनी में रहने वाले उनके जीजा के बेटे की बरात फैजाबाद गई थी। सुबह छह बजे रामदास अपने बेटे अविनाश (30), अंकुर (25) और रिश्तेदार लेखराज (50) के साथ कार से बारात के लिए निकले थे। हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सभी की शिनाख्त की। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
आगे पढ़ें
अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
रूद्रपुर। शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस अलग-अलग जगहों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गयी है।
चैकी प्रभारी रम्पुरा केसी आर्या के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही। पुलिस वाल्मीकि मन्दिर खेड़ा के पीछे पहुंची तो एक व्यत्तिफ कट्टे से कच्ची शराब की पन्नियाँ एक गîक्के में डालते दिखाई दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस कर्मियों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र सिंघाड़ा सिंह निवासी दूधिया नगर बताया। उसके पास मौजूद कट्टे से 58 पाऊच अवैध कच्ची शराब के बरामद हुए। टीम में अमित जोशी, महेंद्र कुमार आदि शामिल थे। इसके अलावा थाना ट्रांजिट कैंप के एएसआई भरत सिंह टीम में शामिल कांस्टेबल दिनेश चन्द्र गश्त करते हुए विवेक नगर पहुचे। जहां जरीकेन लिए खड़े एक व्यत्तिफ को पकड लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता अजय सिंह उर्फ अजीत सिंह निवासी बगवाड़ा क्षेत्र बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद जरीकेन में 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों मामलों में शराब तस्करों को गिरफ्रतार कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर एसआई मुकेश मिश्रा ने अमरपुर के पास डिमरी नदी किनारे समेत कई जगहों पर शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापे मारी की। बताया जा रहा है कि अमरपुर में पुलिस को देख शराब तस्कर इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एक तस्कर को दबोच लिया। जबकि अन्य भाग गए। पुलिस ने मौके पर चलती भट्ठियों को तहस-नहस कर दिया और मौके से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम पता अमरपुर निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र बिशन सिंह बताया। पुलिस के मुताबिक फरार तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी शराब तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।आगे पढ़ें
चाकू की नोक पर आईफोन और नकदी लूटी
रूद्रपुर। बदमाशों ने एक स्कूटी सवार को रोककर चाकू की नोक पर उससे आईफोन समेत नगदी लूट ली। उसके बाद वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। ग्राम महाराजपुर किच्छा निवासी अनुराग चैरसिया पुत्र दिनेश चैरसिया ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया कि वह विगत सांय साढ़े सात बजे स्कूटी से गंगापुर रोड से घर की ओर जा रहा था। इसी बीच स्पलैंडर प्लस बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी गर्दन पर चाकू रख कर आईफोन 11 व जेब में रखे 12 हजार 800 रूपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गये। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
आगे पढ़ें
राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया
8 नगर निगमों तथा 10 को छोड़कर सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण अधिसूचना देरी से जारी
देहरादून। 8 माह से अधिक समय देरी से उत्तराखंड शासन के शहरी विकास विभाग से राज्य की नगर स्थानीय निकायों के प्राप्त परिसीमन के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की दो अधिसूचनायें जारी करके जन सामान्य के लिये प्रकाशन की तिथि 2 फरवरी 2024 निर्धारित कर दी है। इन अधिसूचनाओं में नगर निगम रूड़मकी तथा 4 नगरपालिकाओं तथा 6 नगर पंचायतों को शामिल नहीं किया गया है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने राज्य निर्वाचन आयोगको सूचना प्रार्थना पत्र देकर नगर निकाय चुनावों के सम्बन्ध में कार्यवाही की सूचनामांगी थी। इसके उत्तर में सहायक आयुक्त/लोक सूचना अधिकारी राजकुमार वर्मा ने अपने पत्रांक 748 दिनांक 15 नवम्बर 2023 के साथ अधिसूचनायें तथा शासन को परिसीमन कीअधिसूचनायें हेतु भेजे पत्रों की प्रतियां उपलब्ध करायी गयी है।
श्री नदीम को उपलब्ध अधिसूचना संख्या 679 दिनांक 26 अक्टूबर 2023 से नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, रूद्रपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, कोटद्वार तथा श्रीनगर तथा अधिसूचना संख्या 680 से नगर पालिका परिषदों 1⁄4नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर, नरेन्द्रनगर, रूद्रप्रयाग एवं बाजपुर को छोड़कर1⁄2 एवं नगर पंचायतों 1⁄4कीर्ति नगर, गंगोत्री,बद्रीनाथ, केदारनाथ, मुनस्यारी एवं नंदा नगर घाट को छोड़कर1⁄2 की मतदातासूचियों के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है।श्री नदीम को उपलब्ध अधिसूचनाओं के अनुसार निर्वाचक नामावलियों 1⁄4मतदाता सूचियों1⁄2 का तैयार होने के उपरान्त जन सामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन 2 फरवरी 2024 को होगा। इससे पूर्व संगणको, पर्यवेक्षकों तथा सहायक निर्वाचन रजिस्टंीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति के लिये 2 से 6 नवम्बर तक 1⁄45 दिन1⁄2 प्रशिक्षण हेतु 7 से 9नवम्बर 1⁄43 दिन1⁄2 संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण की अवधि 14 नवम्बर से 8दिसम्बर तक 1⁄425 दिन1⁄2, प्रारूप नामावलियों पाण्डुलिपि तैयार करने हेतु 09 से 13 दिसम्बर 1⁄405दिन1⁄2, प्रारूप नामावलियों की डाटा एण्टंी/फोटो स्टेट हेतु 14 दिसम्बर से 7 जनवरी 1⁄425दिन1⁄2, निर्वाचक नामावलियों के आलेखा प्रकाशन हेतु 8 जनवरी 24 निर्वाचन नामावलियोंके आलेखा के निरीक्षण तथा दावे आपत्तियां दाखिल करना हेतु 9 जनवरी से 15 जनवरी 1⁄47 दिन1⁄2 तथा दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण हेतु 16 से 22 जनवरी 1⁄47 दिन1⁄2 पूरक सूचियों की डाटा/ एण्टंी फोटो स्टेट हेतु 23 जनवरी से 01 फरवरी 2024 1⁄410 दिन1⁄2का समय निर्धारित किया गया है।
अधिसूचनाओं में स्पष्ट किया गया है कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयुपूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जायेंगे।
इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि आपत्ति तथा दावे के सम्बन्ध में अपील जिला मजिस्टंेट को निर्धारित नियमों के अनुसार निर्धारित अवधि मेें दायर की जा सकती है।श्री नदीम को उपलब्ध राज्य निर्वाचन आयोग के उत्तराखंड शासन के शहरी विकासविभाग को भेजे पत्रों से स्पष्ट है कि 2023 में कार्यकाल होने वाले नगर निकायों केनिर्वाचन के लिये कार्यवाही पत्रांक 1029 भेजकर 16 नवम्बर 2022 से ही शुरू कर दी गयी थी। इस पत्र से आयोग ने शासन से नवसृजित/सीमा/विस्तारित/उच्चीकृ
की प्रतियां 15 फरवरी 23 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की थी। ऐसा न करने पर इस हेतु पत्रांक 1419/दि0 13 मार्च 2023, पत्रांक 08 दि0 6 अप्रैल 23, पत्रांक 25 दि 12 अप्रैल 23, पत्रांक86 दि0 03 मई 23, पत्रांक 152 दि0 25 मई 23, पत्रांक 251 दि0 22 जून 2023, पत्रांक 382दि0 3 अगस्त 23, पत्रांक 494 दि0 13 सितम्बर 23 तथा पत्रांक 619 दि0 10 अक्टूबर 2023 को कुल 10 पत्र भेजे गये हैं। अधिसूचनाओं से स्पष्ट है कि 25 अक्टूबर 2023 के शहरी विकास विभाग के पत्र से परिसीमन उपलब्ध कराया गया है।
आगे पढ़ें
गोवंश का वध करने के तीन आरोपी गिरफ्तार ,गौमांस व वध करने के उपकरण बरामद
हरिद्वार। देर शाम गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने सूचना मिलने के बाद गौवंशीय पशुओं का वध करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में गौमांस, गौवंशीय पशुओं का वध करने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। जिन्हे तलाश किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम स्क्वायड को सूचना मिली कि कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के साहब ग्राम माधोपुर हजरतपुर में मेहरअलाई के खाली खेत के पास ट्यूबवेल के निकट कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं तथा गौमांस को कांटकृछांट कर बेचने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए गौवंश सरंक्षण स्क्यवायड द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई तो मौके पर 511 किलो गौमांस मय 8 गौवंशीय पशु खुर, 2 गौवंशीय पशु के कटे सिर, 2 गौवंशीय पशु की खाल व गौकशी में प्रयुक्त उपकरणों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान गौकशी में शामिल 2 अन्य लोग अंधेरे,कोहरे एवं गन्ने के खेतों का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम तौहिद उर्फ बनिया पुत्र तौफीक, सुफियान पुत्र दिलशाद व मुरसलीन पुत्र रिजवान निवासी ग्राम माधोपुर हजरतपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि उनके फरार साथियों के नाम फरमान पुत्र इरफान व सोनू उर्फ गागा पुत्र रिजवान है। स्क्वायड द्वारा मौके से गिरफ्तार एवं मौके से फरार गौकशी के सभी 5 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा दर्ज कराकर उन तीनों को जेल भेज दिया गया है। मौके से बरामद मांस के स्थानीय पशु चिकित्साअधिकारी द्वारा सैंपल लिए गये तत्पश्चात बचे शेष गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर व उचित अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया है।आगे पढ़ें
किसी भी झण सुंरग से बाहर आ सकते है मजदूर
मुख्यमंत्री ने तीन दिनों से उत्तरकाशी में ही डाल रखा है डेरा
केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी जनपद में बीते रोज से मौजूद
उत्तरकाशी। जनपद के सिलक्यारा सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों के बाहर निकलने का सभी को इंतजार है। काम लगातार जारी है,यह इंतजार किसी भी झण खत्म हो सकता है। एक छोटी सी बाधा ने इंतजार का समय और बढ़ाने का काम किया है। बताया जा रहा है कि 800 एमएम व्यास के ह्यूम पाइप्स मजदूरों तक पहुंचने के बेहद करीब थे, लेकिन मलबे में मोटी सरिया के ऑगर मशीन कटर पर अटकने से पुर्जे ही टूट गए। ऐसे में अंदर टेक्निकल दिक्कतों को दूर करने के लिए रातों रात दिल्ली से हेली की मदद लेकर एक्सपर्ट बुलाने पड़े और एनडीआरएफ, एसडीआरडीएफ सहित टीएचडीसी के इंजीनियरों की भी मदद ली गई। गुरूवार को दोपहर में रेस्क्यू कार्य फिर शुरु हुआ और उम्मीद जताई जा रही थी कि देर शाम या शुक्रवार तक सभी बाहर आ जाएंगे, लेकिन फिलहाल सुरंग के अंदर से रेस्क्यू कार्य को लेकर कोई खुशखबरी सामने अब तक नहीं आई है। हालांकि, अधिकारियों और विशेषज्ञों का दावा है कि फिर से छोटी बाधाएं नहीं आती आती है, तो मजदूरों की निकासी किसी भी पल संभव है। इसी पल के इंतजार में सीएम पुष्कर सिंह धामी मातली में कैंप बनाकर डेरा जमाए हुए हैं। साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी बीते रोज से इसी क्षेत्र में जमे हैं। आखिरी वक्त पत्रकारों को जानकारी देते हुए रेस्क्यू नोडल अफसर व उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ नीरज खैरवाल ने बताया कि 45 मीटर तक ह्यूम पाइप पुश किए जाने के बाद बाधा उत्पन्न हो गई थी और रेस्क्यू निरंतर जारी है। हालांकि इसके बाद से कोई आधिकारिक बयान अब तक रेस्क्यू को लेकर सामने नहीं आया है। देखा जाए तो मजदूरों की चिंता इस वक्त परिजनों ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया को भी है। यही वजह है कि यहां विदेशी मीडिया भी डेरा डालकर सुरंग में चल रहे रेस्क्यू के पल पल की अपडेट ले रहा है।
आगे पढ़ें
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जनपदों में 27 नवंबर को बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम में फिर बदलाव आने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग ने ने 27 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़ सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम बदलने के बाद तापमान में गिरावट आने से अचानक ठंड भी बढ़ेगी। पिछले दो दिनों से वैसे भी सुबह की ठंड में काफी इजाफा हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, दून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है। मौसम के इस बदलाव के बाद उत्तराखण्ड में तापमान लगातार गिरे रहने का भी अनुमान है।आगे पढ़ें