*एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की*
*लोक निर्माण विभाग को 30 नवम्बर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश*
*शहरी विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक और कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द से जल्द एक मजबूत सिस्टम तैयार करने हेतु सख्त हिदायत*
*मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन को शीर्ष प्राथमिकता दी जाय*
*मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागीय सचिव के स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग*
देहरादून, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग को 30 नवम्बर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने तथा शहरी विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में प्लास्टिक और कूड़ा निस्तारण के लिए जल्द से जल्द एक मजबूत सिस्टम तैयार करने हेतु सख्त हिदायत दी हैं। इसके साथ ही एसीएस ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं को तेजी से पूरा करने के लिए शासन स्तर से धरातल स्तर तक समय सीमा निर्धारित की जाय। मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन को शीर्ष प्राथमिकता पर लिया जाय।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों के क्रम में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में लोक निर्माण, शहरी विकास, आवास और औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागीय सचिव के स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए समय सीमा निर्धारित हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून अवधि में अतिवृष्टि के कारण विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों में जो गड्ढ़े हुए हैं, उन सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए तेजी से कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्रों में जिन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जाने की अपेक्षा की गई है, उनमें त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
बैठक में लोक निर्माण, शहरी विकास, आवास और औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री घोषणा एवं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठकों में लिये गये निर्णयों पर कार्य प्रगति की जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में लिये गये निर्णयों पर विभागों द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उनमें समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी कार्य में किसी वजह से परेशानी हो रही है, तो उसकी जानकारी उच्च स्तर पर अविलम्ब दी जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो।
बैठक में अपर सचिव लोक निर्माण विभाग विनीत कुमार एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
*अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कुमाऊँ मण्डल में डेंगू निंयत्रण, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, नैनीताल क्षेत्र में भू-स्खलन की स्थिति के बाद राहत सम्बन्धित कार्यों सहित विभिन्न जन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए*
*अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कुमाऊँ क्षेत्र में विशेषकर जनपद नैनीताल, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत व बागेश्वर के डीएम व सीएमओं को डेंगू से बचाव व रोकथाम हेतु प्रभावी समन्वय के साथ तत्काल कार्यवाही की हिदायत दी है*
*डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन को निरन्तर सजगता से कार्य करना होगा।*
*जिला प्रशासन को पर्याप्त पेयजल व बिजली आपूर्ति के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश*
अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कुमाऊँ क्षेत्र में विशेषकर जनपद नैनीताल, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत व बागेश्वर के डीएम व सीएमओं को डेंगू से बचाव व रोकथाम हेतु प्रभावी समन्वय के साथ तत्काल कार्यवाही की हिदायत दी है। उन्होंने सीएमओ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करते हुए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसीएस ने कुमाऊँ क्षेत्र में समुचित पेयजल, अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मानव-वन्यजीव संघर्षों की घटनाओं के त्वरित समाधन तथा सड़कों को गडढा मुक्त करने हेतु सम्बन्धित विभागों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सचिवालय में समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कुमाऊँ मण्डल में डेंगू निंयत्रण, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, नैनीताल क्षेत्र में भू-स्खलन की स्थिति के बाद राहत सम्बन्धित कार्यों सहित विभिन्न जन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एसीएस ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन को निरन्तर सजगता से कार्य करना होगा। राज्य में ब्लड बैंकों की कोई कमी नही है। राज्य में डेंगू के 81 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य के ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में ब्लड व प्लेटलेट्स उपलब्ध है। उन्होंने सभी सीएमओ को जिला अस्पतालों के निरन्तर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचने तथा जनपद में साफ-सफाई, फॉगिग, पर्याप्त मात्रा में एलाइजा टेस्ट किट की उपलब्धता, अस्पतालों में पर्याप्त डेंगू वार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा नैनीताल में हाल ही हुई भू-स्खलन की घटनाओं के बाद किये गये राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने राहत शिविरों में प्रभावित परिवारों हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसीएस ने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र की सड़कों को गडढा मुक्त करने हेतु तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है। उन्होंने कुमाऊँ मण्डल मे अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। एसीएस ने अल्मोड़ा
को तत्काल पर्याप्त पेयजल व बिजली आपूर्ति के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है।
बैठक में अपर सचिव डा0 अमनदीप कौर, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी तथा कुमाऊँ मण्डल के कमीशनर दीपक रावत सहित समस्त जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने समस्त अनुज्ञापी देशी,विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकान, आदि समस्त अनुज्ञापनों को आदेशित किया है कि 02 अक्टूबर गांधी जंयती के अवसर पर मदिरा दुकानों, समस्त अनुज्ञापनों का बन्द रखने के रखेंगे। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि आदेश का अनुपालन समस्त जनपद में कड़ाई से करना सुनिश्चित करेंगे तथा समस्त आबकारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि अपने-2 क्षेत्रों में समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को 02 अक्टूबर को पूर्णतया बन्द (सील) करना सुनिश्चित करेंगे।
आगे पढ़ें
देहरादून , मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम सभा जीवनवाला, विकाससखण्ड डोईवाला में 03 अक्टूबर को पंचायतघर जीवनवाला में प्रातः 10 बजे से गोष्ठी/मेले का आयेाजन किया जा रहा है। उक्त गोष्ठी/मेले में पेंशन योजनाओं तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, आय, जाति प्रमाण पत्र बनाने, स्वाथ्य परीक्षण एवं दवाईयों का वितरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाने, आधार बनाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की की नकल, दिव्यांगजनों के उपकरण बनाने एवं वितरण करने सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज, पशुपालन, कृषि-उद्यान विभाग, नेहरू युवा केन्द्र सहित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र, नोडल अध्किाारी एलिम्को कानपुर के अधिकारियों को गोष्ठी में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।
आगे पढ़ें
देहरादून, शहर में आज जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा गठित डेंगू पर प्रभावी निंयत्रण एवं जन-जागरूता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगु मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में टीम द्वारा प्रचार सामाग्री वितरण, फॉगिंग एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लार्वा पाये जाने पर संबंधित लापरवाह लोगों का चालान कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है।
अभियान के तहत आज वार्ड नम्बर 94 नत्थनपुर में सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी, डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी ने टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से अपर नत्थनपुर एवं लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम को लार्वा मिलने पर कुल 04 लोगों का चालान काटते हुए कुल रू 3000 का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही टीम द्वारा डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु घर/ प्रतिष्ठानों एवं परिसर में बर्तन आदि पर एकत्रित हुई पानी को संबंधित के द्वारा गिरावा कर उन्हे डेंगू मच्छर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान फास्टफूड सेन्टर में फ्रीज के पीछे टेª में जमा पानी में लार्वा पाये जाने पर रेस्टोरेंट संचालक सौरभ का 500 का अर्थदण्ड वसूला गया। पूजा सामग्री विक्रेता के कलश जमा पानी पर लार्वा पाये जाने पर 500 रू0 का अर्थदण्ड वसूला गया, दून सेनेट्री स्कूल में गार्डन में छोटे डिब्बे पर पानी एकत्र था जिसमें लार्वा पाया गया जिस पर स्कूल प्राचार्य/संचालक का 1 हजार का अर्थदण्ड वसूला गया। इसी प्रकार दून ब्राईट स्कूल में काटकर लटकाई गई प्लास्टिक की बोतल पर पानी में लार्वा पाये जाने पर स्कूल संचालक का 1 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया। नगर निगम टीम द्वारा वार्ड के समस्त क्षेत्र में फॉगिंग अभियान चलाया गया। अन्य घरों में लार्वा होने के संदेह पर चेतावनी दी गई कि लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया कि डेंगू निंयत्रण हेतु प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान के साथ सावधानी बरतने हेतु जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वासथ्य विभाग एवं अन्य सभी विभागों के द्वारा डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू पर नियंत्रण पाने हेतु जन भागीदारी आवश्यक है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.सी नेगी, डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, सैनेट्री सुपरवाईजर अनंत विभोर आदि अन्य उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि आयुष्मान भव कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त कार्मिकों के आभा आईडी बनाए जाने है। उन्होंने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों के 24 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर तक बनाये जाने है।
उन्होंने समस्त निजी चिकित्सालयों के चिकित्सा अधीक्षकों से अनुरोध किया है कि अपने यहां कार्यरत कार्मिकों के 02 अक्टूबर 2023 तक आभा आईडी बनवा लें। आभा आईडी हेतु abdm.gov.in की साईट पर जाकर सभी अधिकारी/कर्मचारी/शिक्षक/छात्र जनमास सभी लोग आभा आईडी बना सकते है।