HTML tutorial

आचार्य विद्यासागर विश्वविद्यालय की स्थापना की जाय – विद्वत्परिषद्

Pahado Ki Goonj

देहरादून,इन्दौर । श्रमण संस्कृति के महान आचार्य के नाम पर ‘‘आचार्य विद्यासागर विश्वविद्यालय’’ की स्थापना की जाय। ये विचार देश के मूर्धन्य विद्वानों ने एक वर्चुअल मीटिंग में एक स्वर में सभी ने रखे। बुधवार को विद्वानों की प्रतिष्ठित संस्था ‘श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत् परिषद्’ के तत्त्वावधान में आयोजित आचार्य श्री विद्यासागर विनयांजलि समारोह में रखे गये। परिषद् के यशस्वी अध्यक्ष प्रोफेसर भागचन्द्र जैन ‘भास्कर’ की अध्यक्षता में सम्पन्न इस सभा में  प्रथम वक्ता के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष व डीन और परिषद् के संरक्षक प्रोफेसर प्रेम सुमन जैन, उदयपुर ने आचार्य श्री विद्यासागर मुनिराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग व सुझाव रखा, जिसकी सभा में जुड़े हुए सभी विद्वानों ने अपने अपने वक्तव्यों पुरजोर समर्थन व अनुमोदना की। दिनांक 17-18 फरवरी 2024 की मध्यरात्रि को समाधिपूर्वक मुक्तिपथ की ओर महाप्रयाण कर गये आचार्य श्री विद्यासागर जी के प्रति विनयांजलि देते हुए विद्वत् परिषद् के महामंत्री डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ ने बताया कि- आचार्य श्री विद्यासागर जी मूकमाटी महाकाव्य जैसे हिन्दी-संस्कृत भाषाओं में अनेक शतक-काव्य, पद्यानुवाद, काव्यसंग्रह, प्रवचनसंग्रह आदि के प्रणेता थे। उन्होंने 131 मुनिराज, 172 आर्यिका माताजी, 57 एलक, 122 क्षुल्लक, 3 क्षुल्लिका जी को दीक्षा प्रदान की। उन्होंने स्वदेशी जागरण के क्षेत्र में अलख जगाते हुए कई हथकरघा-उद्योग स्थापित करने की प्रेरणा दी। वे उन्होंने भारत को इण्डिया नहीं भारत कहो के आन्दोलन को आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया।


इस कार्यक्रम में देश के अनेक विद्वान् सम्मिलित हुए, जिनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं- प्रो. प्रेमसुमन जैन, उदयपुर, प्रो. एम सुरेशकुमार, निर्देशक-श्रमणबेलगोला, प्रो. टीकमचन्द्र जैन, दिल्ली, प्रो. धर्मचन्द्र जैन, कुरुक्षेत्र, प्रो. सनतकुमार जैन, जयपुर, प्रो. नरेन्द्रकुमार जैन, गाजियाबाद-टीकमगढ़, प्रो. ऋषभचन्द्र जैन, दमोह, डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’, इन्दौर, श्री सुरेश जैन आईएएस, भोपाल, ब्र. जिनेश मलैया, इन्दौर, पं. सुरेश जैन मारोरा, इन्दौर, ब्र. सुमत जैन, गिरनार, डॉ. नीलम जैन, पुणे, प्रो. ज्योतिबाबू जैन, विभागाध्यक्ष, उदयपुर, डॉ. कुसुमा सी पी., मैसूर, पं. जयन्त जैन, सीकर, प्रतिष्ठा.पं.सनतकुमार विनोदकुमार जैन , रजवांस, डॉ. सुशील जैन कुरावली, प्रतिष्ठाचार्य पं. ऋषभ जैन, राजिम नवापारा, इंजी. दिनेश जैन, दुर्ग, पं. सुनील जैन ‘सुधाकर’, द्रौणगिरि, इंजी. अनेकान्त जैन, भिलाई। समारोह सम्मिलित सभी का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ ने किया तथा संयोजन -प्रतिष्ठाचार्य पं. ऋषभ जैन, राजिम नवापारा ने किया।
आगे पढ़ें
Next Post

भाजपा ने किया आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का श्रीगणेश ।

भाजपा ने किया आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का श्रीगणेश । देहरादून। भाजपा ने लोकसभा चुनाव अभियान को आगे बढ़ाते हुए, आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान का आज श्रीगणेश किया है । संकल्प पत्र संयोजक एवं पूर्व सीएम श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में आरंभ हुए इस अभियान में […]

You May Like