अब आठ दिनों के लिए मिलने वाले कार्य बूथ संपर्क अभियान को भी हमारे कार्यकर्त्ता बखूबी निभाएंगे-ज्योति प्रसाद गैरोला
बड़कोट साफ़ नियत सही विकास,केसाथ केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर ,उनके द्वारा किये गए ऐतहासिक कार्यो एवं समाज के पिछड़े,वंचित और शोषित वर्ग के लोगो के हित के लिए गये निर्णयों की जानकारी युक्त पत्रकों के साथ बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ का बूथ संपर्क अभियान 22 जून से 30 जून तक चलेगा,आज 17 जून को नगर पालिका सभागार बड़कोट में ज्योति प्रसाद गैरोला प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ज़िला बीजेपी प्रभारी उत्तरकाशी,श्याम डोभाल ज़िला अध्यक्ष् बीजेपी उत्तरकाशी, केदार सिंह रावत विधायक यमुनोत्री,जशोदा राणा अध्यक्षा ज़िला पंचायत ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।अपने स्वागत भाषण में श्याम डोभाल जी ने प्रभारी जी का एवं बीजेपी के वरिष्ठ एवं श्रेष्ठ पदाधिकारियो का धन्यबाद किया कि अभी हाल ही में संम्प्पन्न हुए 26 मई से 11जून के पखवारे में पार्टी नेतृत्व के द्वारा बताए गए कार्यकर्मो को सभी ने जिम्मेदारी पूर्वक पूरा किया और अब लगभग 8 दिनों के लिए मिलने वाले कार्य बूथ संपर्क अभियान को भी हमारे कार्यकर्त्ता बखूबी निभाएंगे।ज्योति प्रसाद गैरोला ने विस्तार से कार्यकर्ताओ के सम्मुख बूथ संपर्क अभियान को सफल बनाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातें सबके सम्मुख रखी, उन्होंने कहा कि पत्रक में सभी बातें विस्तार से लिखी गई है जिन्हें पहले स्वयं कार्यकर्त्ता को जानना चाहिए,क्योंकि आज पहली बार आज़ादी के बाद किसी सरकार अथवा प्रधान सेवक ने इतनी ईमानदारी से अपने कार्यो का लाभ हुआ या नहीं को स्वयं अपनी मन की बात तथा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानने का प्रयास किया है।आज प्रत्येक कार्यो की सेंटर द्वारा मॉनिटरिंग हो रही है,भ्रस्टाचार के दलदल में डूब गए देश को आज दुनिया का विश्वासः हासिल हुआ है हर छेत्र में तरक्की की रफ़्तार तेज हुई है और दुनिया एक नया भारत देख रहा है।देश का युवा बदलते भारत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इस अवसर पर केदार सिंह रावत जी ने भी सभी का धन्यबाद किया ,और बूथ संपर्क अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया।बैठक में पूर्व विधायक माल चंद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष् नारायण चौहान,जगबीर भंडारी,सुरेश चौहान,जगत चौहान,विजय संतरी,जयबीर चौहान,संदीप रना,हरीश डंगवाल,सुधा गुप्ता, पूनम रमोला सहित अनेक महिला नेत्री राजेंद्र गंगारी ,मनबीर विघाना,देवराज राणा, सरदार चौहानतथासभी मंडलो के अध्यक्ष्,महामंत्री,मोर्चो के अध्यक्ष् प्रकोष्ठों के संयोजक सहित अनेक बीजेपी नेता उपस्थित रहे