ठाणे मुंबई:उल्हासनगर महानगर पालिका केम्प क्रमांक के प्रभाग अधिकारी, सहायक आयुक्त नंदलाल समतानी को एक रिपेरिंग काम के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है,
कुछ महीने पहले नेहरू चौक के सामने धुरु होटल की मरम्मत का कार्य ठेकेदार धन्ना तलरेजा के द्वारा किया गया था उसी रिपेयरिंग काम का कई बार फोन कर प्रभाग एक के सहायक आयुक्त नंदलाल समतानी पैसे मांग रहे थे नही देने पर कार्यवाई करने की धमकी दे रहे थे इसी धमकी से परेशान होकर धन्ना ने उन्हें 20 हजार रुपये देने की बात किया था धन्ना इसकी सूचना ठाणे एंटीकरप्शन विभाग को दी, उसके बाद ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने आज शाम को साढ़े पांच बजे के करीब जाल बिछाकर धन्ना के जरिये 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है,
इस कार्यवाई को अंजाम ठाणे एंटीकरप्शन अधिकारी सुदेश अजगांवकर की टीम के द्वारा दिया गया।
आज11 बजे पेसिफिक होटल में डोबरा चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक सी ए राजेश्वर पैन्यूली की प्रेस वार्ता
Thu Oct 4 , 2018
देहरादून:डोबरा चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति सी ए राजेश्वर पैन्यूली मुख्य संयोजक ने कहा कि डोबरा चांठी , प्रताप नगर ,टिहरी गढ़वाल कि लाइफ लाईन पुल जो 2006 से बन रहा है ।और जिस पर अब तक लगभग रुपये 240/- करोड़ खर्च हो चुके हैं ।लेकिन संशय बना हुआ है […]
