आज ऋ अक्षय तृतीया पर खुले- यमुनोत्री , गंगोत्री-के कपाट
: आज अक्षय तृतीया पर खुले- यमुनोत्री
गंगोत्री-के कपाट।
जोशीमठ: श्री नर्सिंग भगवान को नव निर्मित मंदिर में विराजमान किये जाने हेतु 16 अप्रैल से शुरु त्रिदिवसीय समारोह के अंतिम दिन आज नव निर्मित मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुजन।
( प्रेषक मीडिया प्रभारी बी.के.टी.सी)
: आज 18अप्रैल अक्षय तृतीया पर खुले- यमुनोत्री गंगोत्री-के कपाट।
29 अप्रैल केदारनाथ
,30 अप्रैल श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
उत्तराखंड स्थित चारों धाम – श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री के यात्रा वर्ष 2018 में कपाट खुलने का क्रम शुरु हो चुका है। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को प्रात:4.30 बजे दर्शनार्थ खुलेंगे।, श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल प्रात: 6.15 मिनट पर खुलेंगे। श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट आज 18 अप्रैल दिन में 1.15 मिनट पर खुल चुके है। श्री यमुनोत्री मंदिर के कपाट आज 18 अप्रैल 12 बजकर 15 मिनट दिन में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गये। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओ ने मां गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन किये।
(प्रेषक मीडिया प्रभारी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति)
विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा के मंदिर गंगोत्री धाम,और माँ यमुना के मंदिर यमुनोत्री धाम के कपाट खुले।
: जोशीमठ: श्री नर्सिंग भगवान को नव निर्मित मंदिर में आज दिन 11.30 बजे विराजमान हुए।16 अप्रैल से शुरु त्रिदिवसीय समारोह के अंतिम दिन आज नव निर्मित मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुजन। माता मंगला जी,श्री भोले जी महाराज नवनिर्मित श्री नृसिंह मंदिर मे दर्शन को पहुंचे।
: कार्यक्रम में शामिल मंदिर समिति
गणेश गोदियाल अध्यक्ष मंदिर समिति
सद्स्य दिवाकर चमोली, विजय डिमरी,दिनकर बाबुलकर,ओ.पी. नेगी, हरेन्द्र सिंह राणा, जगदीश भट्ट, मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल सत्यप्रकाश चमोला व मंच संचालन धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने किया, प्रेषक हरीश गौड़ मीडिया प्रभारी बी.के.टी.सी