HTML tutorial

आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी जोशीमठ से 28 अप्रैल को करेगी प्रस्थान

Pahado Ki Goonj

श्री बदरीनाथ धाम कपाटोत्सव कार्यक्रम- 2018

आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी जोशीमठ से 28 अप्रैल को करेगी प्रस्थान।
•जोशीमठ/ गोपेश्वर: श्री बदरीनाथ धाम के कपाटोत्सव की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरु हो जायेगी।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 28अप्रैल को मध्यान में आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी,शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ऩृसिंह मंदिर जोशीमठ से, श्रीमान रावल जी सहित योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी।साथ में गाडुघड़ा( तेल कलश) भी रवाना हो जायेगा। रात्रि विश्राम योगध्यान बदरी पांडु केश्वर रहेगा।
29 अप्रैल को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं भगवान के सखा उद्धव जी,श्री कुबेर जी पांडुकेश्वर से श्री बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। शायंकाल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगी।
30 अप्रैल प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ खुलेंगे। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले मंदिर समिति अग्रिम दल द्वारा आवश्यक ब्यवस्थायें सुचारु की गयी है, मंदिर सोंदर्यीकरण , परिसर में ऱंग रोगन, विश्राम गृहों में आवासीय ब्यवस्था, विद्युत,पेयजल,टोकन काउंटर, स्वागत कक्ष, दर्शन पंक्ति शेल्टर, संबधी कार्य पूरे किये गये हैं। ताकि श्री बदरीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को सरल- सुगम दर्शन हो सके।
•(प्रेषक मीडिया प्रभारी श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति )

Next Post

25 अप्रैल को होगा भारत बंद अब होगा महाअंदोलन आरक्षण हटाओ देश बचाओ- रंजन सिंह एकवारी

25 अप्रैल को फिर होगा भारत बंद अब होगा महाअंदोलन आरक्षण हटाओ देश बचाओ | सब एक समान | सबका एक अधिकार | अगर आरक्षण होगा तो फिर sc st वालो़ के साथ फिर छुआछूत भी होनी चाहिए | अगर सरकार नौकरी में अलग मानती हैं तो हम बराबर क्यो […]

You May Like