आचार संहिता लागू होते ही उतरवाया गए राजनैतिक दलों का बैनर-पोस्टर।
बड़कोट :- आचार संहिता लागू होते ही नगर पालिका बड़कोट में पालिका कर्मियों की टीम के द्वारा राजनैतिक दलों का बैनर-पोस्टर उतरवाया गए। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आचार संहिता लागू होते ही नगरपालिका के सफाई निरीक्षण जयानंद सेमवाल ने अपने सहयोगियों के साथ बड़कोट बाजार पर लगे हुए राजनैतिक पोस्टरों को हटवाया । तथा दीवार व सार्वजनिक स्थानों पर लिखे गए स्लोगन आदि को पेंटिग कर मिटाया गया। वहीं लोगों से दोबारा से सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की हिदायत दी।
सुन्दरकाण्ड में एक प्रसंग अवश्य पढ़ें !
Sun Jan 9 , 2022
देहरादून, पहाडोंकीगूँज, मैं न होता, तो क्या होता? “अशोक वाटिका” में जिस समय रावण क्रोध में भरकर, तलवार लेकर, सीता माँ को मारने के लिए दौड़ पड़ा* तब हनुमान जी को लगा, कि इसकी तलवार छीन कर, इसका सिर काट लेना चाहिये! किन्तु, अगले ही क्षण, उन्होंने देखा “मन्दोदरी” ने […]
