देहरादून। जबसे उत्तराखण्ड में प्रवासियों का प्रवेश आरंभ हुआ है। तब से उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की तादाद में लगातार इजाफा देखने को मिक रहा है। सूबे में रविवार को भी कोरोना का एक और मामला सामने आया है। हाल ही में महाराष्ट्र से ऋषिकेश लौटा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने मरीज में कोरोना की पुष्टि की है। इसके साथ ही अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 92 हो गई है। वहीं, कोटद्वार के रिखणीखाल विकासखंड के एक गांव में दिल्ली से आई एक महिलाक की क्वारंटीन के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो गई है।
युवक की जांच ऋषिकेश एम्स में की गई थी। एम्स प्रशासन के अनुसार, युवक पिछले पांच से छह साल से महाराष्ट्र में एक होटल में करता था। होटल के कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह हाल ही में ऋषिकेश वापस लौट आया था। वह तभी से अपने घर में क्वारंटीन था।
शनिवार को वह एम्स में स्क्रीनिंग के लिए आया था। उस दौरान उसमें कुछ लक्षण पाए जाने पर युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। युवक को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
बदरीनाथ हाईवे पर भारी मलबा आने से 20 मीटर सड़क धंसी, रास्ता बंद
Sun May 17 , 2020