देहरादून- बरिष्ट पत्रकार,प्रसिद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद टेहरी गढ़वाल परिपूर्णा नन्द पैन्यूली जी हमारे अग्रज पूज्य चाचाजी से उनके स्वास्थ्य के हालचाल जानने के लिए उनके निवास स्थान बसंत विहार भेंट करने देर सायं 4.30 पर गया ।उनकी कुशल छेम पूछी कहने लगे इतनी देर से आये हैं। कोई बात है जो इतनी देर से मिलने आये हैं।मेरे लायक सेवा बताओ ।जब उनसे कहा कि काफी दिनों से आपके दर्शन नहीं किया था।कार्यलय से क्वाटर के लिए जारहा था सोचा आपके दर्शन कर के इसी रास्ते होकर जाऊं तोठीक किया अपने सेवक दीपक से पानी, चाय पिलाने के लिए कहा चाय पानी पीकर उनसे कहा कि हम समय मिलने पर आपके दर्शन के लिए आते रहेंगे । आज उनके स्वास्थ्य की जाँच के लिए मैक्स अस्पताल लगाए ।उनके स्वास्थ्य लाभः की कामना करते हैं।उनके साथ बिताये पल यादगार बनगये। अब देहरादून में रहते हुए उनके पास दिन में एक बार जाने का बिचार बनाया है ।चाचा श्री से रोज आने के लिये कह दिया है ।इष्टदेव बटुक भैरव कहे बचनों को पूरा करने में मदद करेंगे । जय बटुक भैरव की जय।
सी यम ऐप होरहा जनता के लिए मदद गार
Thu Dec 27 , 2018
देहरादून:कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड सीएम एप पर पुष्कर सिंह निवासी देहरादून द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि वे 31 जनवरी 2018 को तहसील कोटद्वार से पटवारी के पद से सेवानिवृत हुए लेकिन सेवानिवृति के लगभग 11 माह बाद भी उनकी ग्रेजुटी, एरियर आदि का भुगतान नहीं हो पाया। जिस पर […]
