HTML tutorial

हनुमानजन्मोत्सव पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

Pahado Ki Goonj

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा


देहरादून। हनुमान जन्मोत्सव पर राजधानी देहरादून जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठी। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वहीं देहरादून सहित प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में सुंदरकांड पाठ किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई। शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई तो मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। शहर में कई जगह भंडारे भी लगाए गए।मंगलवार को राजधानी दून में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। झाझरा के श्रीबालाजी धाम में सवा 11 मन का लड्डू बनाकर भोग लगाया गया। इसके साथ ही यहां हनुमानजी को सोने का चोला चढ़ाया गया। दून के श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में हनुमानजी की पूजा की गई।
इसके अलावा मंदिर में विराजमान पंचमुखी सिंदुरिया हनुमानजी को चांदी का चोला चढ़ाया गया। यहां हनुमान जी को 51 किलो तिरंगा लड्डू का भोग लगाया गया। प्रेमनगर के श्रीसनातन धर्म मंदिर में हनुमान जी को नया चोला पहनाया गया। इसके बाद बेसन और बूंदी के लड्डू का भोग लगाया गया। वहीं यमुनोत्री धाम में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर हनुमान मंदिर के पुजारी भरत महाराज की अगुवाई में पूजा अर्चना कर कीर्तन भजन किए गए। कर्णप्रयाग में भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर झांकी निकाली गई। मंदिरों और घरों में सुंदरकांड पाठ किया गया।

आगे पढ़ें

हनुमान जन्मोत्सव पर हरिद्वार के मंदिरों ने लगी भक्तों की भीड़

हरिद्वार। हनुमान जन्मोत्सव  के अवसर पर मंगलवार  को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार भी भगवान हनुमान की भक्ति में रंगी हुई नजर आ रही है। हरिद्वार में जूना अखाड़े के संतों ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजन और संत समागम का आयोजन किया।
इससे पूर्व जगह-जगह पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा में पवन पुत्र हनुमान के जीवन से जुड़े हुए प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी देवानंद महाराज ने कहा कि कलियुग के देवता के रूप में पूजे जाने वाले श्री राम भक्त हनुमान की जयंती पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें संतों के साथ-साथ अलग-अलग जगह से आए साधकों ने भी प्रतिभाग किया। वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के मोती बाजार स्थित हनुमान मंदिर से पूरे शहर में शोभायात्रा हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई, जिसमें साधु-संत बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि हनुमान संकट मोचन हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान को प्रसन्न करना बहुत ही सरल है। उन्होंने बताया कि भगवान हनुमान जी ऐसे देव हैं, जो आज भी सृष्टि में सशरीर विद्यमान हैं। माता सीता का भगवान हनुमान को आशीर्वाद प्राप्त है.हनुमान जयंती के मौके पर धर्मनगरी में जगह-जगह सुंदरकांड और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। श्री धाम आश्रम मे  सिद्ध स्थान में भंडारा का आयोजन किया गया

हरिद्वार के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
आगे देखें

Next Post

परमार्थ निकेतन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव ।

परमार्थ निकेतन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव । ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परमार्थ निकेतन में एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बताया जा रहा है कि कर्मचारी पिछले करीब 20 साल से परमार्थ निकेतन में अपनी सेवाएं दे रहा था। वहीं, घटना के […]

You May Like