HTML tutorial

धधकने लगे जंगल, बिड़ला क्षेत्र में भीषण आग

Pahado Ki Goonj

नैनीताल : शीतकालीन बारिश व बर्फबारी नहीं होने से सरोवर नगरी के जंगल अभी से धधकने लगे हैं। शनिवार की शाम को अराजकतत्वों ने बिड़ला स्कूल के निकट के जंगल में आग लगा दी जिससे क्षेत्र के जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग लगने से अनेक बेशकीमती जड़ी बूटी तथा पेड़ पौधे जलकर राख हो गई। अनेक प्रजातियों के छोटे-छोटे पौधे भी जल गए।

शाम चार बजे बिड़ला विद्यालय के ठीक नीचे जंगल में लोगों ने धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया और क्षेत्र धुएं से भर गया। लोगों ने वन विभाग व फायर विभाग को सूचना दी गई। कोतवाली विपिन पंत भी घटना स्थल पर पहुंचे।

वन विभाग से एकमात्र कर्मचारी निमिश दानू व आसपास के कुछ लोग ने भी आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया। फायर कर्मियों ने भी योगदान दिया। तेज हवा में आग तेजी से जंगल में फैल रही थी। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बिड़ला स्कूल परिसर सहित आवासीय मकान चपेट में आ सकते थे।

Next Post

बसंती बिष्ट ने शुरू की जागर गाने की परंपरा

देहरादून : उत्तराखंड में जागर (देवी-देवताओं का आह्वान गीत) का जिक्र होते ही हर किसी के जेहन में पद्मश्री बसंती बिष्ट का चेहरा तैरने लगता है। देवभूमि में सदियों से जागर गाने की परपंरा रही है, लेकिन इसे पुरुष ही गाया करते थे। मंच हो या पूजा-अनुष्ठान, महिलाओं को जागर […]

You May Like