HTML tutorial

अफीम की तस्करी करते हुये एक तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

अफीम की तस्करी करते हुये एक तस्कर गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी / मोरी ।

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों की लगातार धर-पकड़ की जा रही है । शुक्रवार देर सायं को *मोरी क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीम* द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को अफीम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। *क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थाना मोरी के नवनियुक्त थानाध्यक्ष रणवीर चौहान* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस व एसओजी यमुना वैली* की टीम द्वारा प्रेम पुत्र ढोलक बहादुर निवासी होगाड़ा थाना थौलीचौर जिला बाजोग नेपाल, हाल निवासी ग्राम मोन्डा मोरी उत्तरकाशी उम्र- 38 वर्ष कोअफीम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है,।
उक्त व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 14 ग्राम अवैध अफीम बरमाद की गयी है।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्कर के विरुद्ध *थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/17/60 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अफीम को आराकोट क्षेत्र से इकट्ठा करके अच्छे मुनाफे के लिए नैटवाड, जखोल मे बेचने की फिराक में था। बरामद माल- 1 किलो 14 ग्राम अफीम (कीमत करीब 1 लाख रु0 बतायी जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में रणवीर सिहं चौहान- थानाध्यक्ष मोरी, कानि0 गणेश राणा,कानि0 अनिल तोमर,व एसओजी टीम- यमुना वैली शामिल थी ।

Next Post

नवनिर्वाचित सांसद सम्मान से अनिल बलूनी का अभिनंदन

नवनिर्वाचित सांसद सम्मान से अनिल बलूनी का अभिनंदन नई दिल्ली : आज पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन सीए राजेश्वर पैन्यूली की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित सांसद आयोजन समिति ने भाजपा मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग आईटीओ में पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद और भाजपा के मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी का […]

You May Like