देहरादून : – नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) ने सुन्दरवाला इस्तिथ रक्षा अनुसंधान विद्यालय ( RAV ) की मनमानियों को देखते हुए और वहाँ के अभिभावकों के अनुरोध पर एक सभा का आयोजन सुन्दरवाला इस्थित शिवांशि वेडिंग पॉइंट में किया जहाँ पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल अपनी मनमानियों को अन्जाम देता आ रहा है और सरकार के निर्देशों का भी स्कूल पालन नही कर रहा है । जिस कारण सभी अभिभावकों को एकजुट होना पड़ेगा ।
अतः NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने रक्षा अनुसंधान विद्यालय ( RAV ) अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे अध्यक्ष पद पर जोत राम डोभाल उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती दिव्या रौथान महासचिव पद पर श्रीमती सीमा नरूला , सचिव पद पर श्रीमती गीता नरूला,कोषाध्यक्षपद पर शोभा चौहान एवं सह सचिव पद कर्षपाल सिंह रावत एवं अनेकों सदस्यों अभिभावकों को मनोनीत किया गया । एससोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने की शपथ एससोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन लिंगवाल ने दिलायी । ज्ञात हो कि विगत दिवस स्कूल द्वारा अचानक अभिभावकों को फीस व्रद्धि की सूचना दी गयी चूंकि फीस व्रद्धि दुगनी से भी ज्यादा की गई थी अतः सभी अभिभावकों ने प्रधानाचार्या श्रीमती रीटा दरगन से भेंट की जिस पर प्रधानाचार्या ने फीस कम करने मे समर्थता जताते हुए अभिभावकों से उनका पक्ष मेनेजमेंट के सामने की बात कही । किन्तु अभिभावकों को चिन्ता है कि यदि उन्होंने समयानुसार फीस जमा नही की गई तो स्कूल द्वारा फाइन के नाम पर उनसे अतिरिक्त फीस वसूली जायेगी साथ ही बच्चों को भी प्रताड़ित किया जायेगा ।अतः मीटिंग के पश्चात सभी अभिभावकों ने कल दिनांक 09/07/2018 दुगनी व मनमानी फीस व्रद्धि के खिलाफ एक शिकायती पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी को देने का निर्णय लिया गया साथ ही इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के शिकायत कॉन्ट्रोल रूम मे भी की जाएगी । अभिभावक सभा मे मुख्य रूप से ,वीर बहादुर खत्री, ओमप्रकाश बिष्ट, मनोज बिष्ट , विजय चौहान , संजय ठाकुर , सीमा नरूला , सोभा चौहानज्योत राम डोभाल , विशाल , कविता खान, नमित शर्मा, अमित मेहरा , सुमन नेगी , अमिता नरूला , आशीष नरूला , गीता नरूला ,मीरा तिवारी सीता रावत मनमोहन लखेड़ा , कविता दिव्या, रेखा, लक्ष्मी , आसिफ, अनिता, विमल , अजय , अमित अनिल , आशीष , आरिफ खान, नवीन लिंगवाल , विशाल चौहान हेमेन्द्र मलिक इत्यादि उपस्थित रहे ।