बड़कोट में बलूनी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क स्वस्थ शिविर ।
उत्तरकाशी। बड़कोट :-
रविवार को बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड, जोगीवाला चौक, देहरादून द्वारा मॉडल प्राथमिक विद्यालय, बड़कोट, उत्तरकाशी में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन बलूनी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय शंकर बलूनी एवं नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी जयनंद सेमवाल ने किया ।स्वस्थय शिविर में 300 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें मुफ्त परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गईं।बलूनी हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. उदय शंकर बलूनी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना और एस.जी.एच.एस. (SGHS) जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी के साथ साथ लोगों को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाता है ।उन्होंने कहा कि बलूनी हॉस्पिटल का उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं :-
डॉ. उदय शंकर बलूनी (लेप्रोस्कोपिक सर्जन)
डॉ. संदीप कुमार टंडन (जनरल फिजिशियन)
डॉ. संजीव कुमार गुप्ता (यूरोलॉजिस्ट)
डॉ. विष्णु वाजपाई (ऑर्थोपेडिक सर्जन)
डॉ. अमिता पुंडीर (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
सहयोगी टीम:
श्री कृष्णा छेत्री (मैनेजर)
श्री कनहैया पुरोहित (फार्मासिस्ट)
श्री गौरव गुसाईं (फार्मासिस्ट)
श्री राकेश सुयाल (पीआरओ)
नर्सिंग टीम:
श्री धीरेज
श्रीमती रेखा
सुश्री अंबिका
सुश्री दीपमाला