बड़कोट चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला ।
बडकोट। (report MadanPainuly)
नगर पालिका क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इससे लोगों में दहशत में हैं। बढ़ती चोरी की घटना को लेकर स्थानीय ब्यापारियों ने पुलिस के प्रति रोष जताया।
रविवार सुबह तड़के शिव मंदिर के पास चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान उठाया। चोर दुकान के अंदर से गिफ्ट के सामान सहित अन्य चीजें उठा ले गए। वहीं दो सप्ताह पहले चोरों ने वार्ड नंबर दो और तीन के साथ ही साड़ा गांव में मंदिर में चोरी की। नगर पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल, व्यापार मंडल के धनवीर रावत, सोहन गैरोला ने पुलिस से इसमें सक्रियता के साथ कार्रवाई करने की मांग की है।वहीं एसओ दीपक कठैत ने कहा कि दुकानदार विनय बिष्ट की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।