दलहन तथा उद्यमिता पर एक दिवसीय विचार मंथन।
देहरादून
सोमवार को शिवालिक कॉलेज के कृषि विभाग द्वारा विश्व दलहन दिवस के उपल्क्ष में दलहन तथा उद्यमिता की संभावनाओं पर विचार मंथन किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० (डॉ०) ए के सिहं, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद गुजरात ने कृषि में उद्यमिता की अपार संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने आने वाले समय में कृषि स्नातकों को सलाह दी कि कृषि के क्षेत्र में नये-नये नवाचार करके स्वरोजगार को बढावा मिल सकता है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ०) प्रहलाद सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा इंन्क्यूबेश्न सेल स्थापित किया गया है। छात्रों को स्र्टाट-अप करने के लिए समय समय पर संस्थान द्वारा जागरूक किया जाता है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के कौशल विकास के सपने को साकार करने के लिए छात्रों का आवाहन किया।
कार्यक्रम के अधिष्ठाता कृषि विभाग के प्रो० (डॉ०) रमेश चन्द्रा ने सभी को विश्व दलहन दिवस की शुभकामनाऐं दी एवं भारत का दलहनों के उत्पादन में योगदान पर जोर दिया। उन्होंने दलहन के क्षेत्र में उत्पादन एवं स्वरोजगार की ऊपर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ० शम्भू प्रसाद बिजल्वाण ने विश्व दलहन दिवस के अवसर पर छात्रों को दलहन फसलों के मूल्यवर्धित उत्पाद को तैयार करने पर जोर दिया। तथा दलहनों के खाद्य सुरक्षा, वातावरण सुरक्षा तथा मृदा के स्वास्थ में योगदान की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि विभाग के शिक्षकगणों के अलावा कर्मचारी उपस्थित रहे।