HTML tutorial

दलहन तथा उद्यमिता पर एक दिवसीय विचार मंथन।

Pahado Ki Goonj

दलहन तथा उद्यमिता पर एक दिवसीय विचार मंथन

देहरादून
सोमवार को शिवालिक कॉलेज के कृषि विभाग द्वारा विश्व दलहन दिवस के उपल्क्ष में दलहन तथा उद्यमिता की संभावनाओं पर विचार मंथन किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० (डॉ०) ए के सिहं, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद गुजरात ने कृषि में उद्यमिता की अपार संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने आने वाले समय में कृषि स्नातकों को सलाह दी कि कृषि के क्षेत्र में नये-नये नवाचार करके स्वरोजगार को बढावा मिल सकता है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ०) प्रहलाद सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा इंन्क्यूबेश्न सेल स्थापित किया गया है। छात्रों को स्र्टाट-अप करने के लिए समय समय पर संस्थान द्वारा जागरूक किया जाता है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के कौशल विकास के सपने को साकार करने के लिए छात्रों का आवाहन किया।

कार्यक्रम के अधिष्ठाता कृषि विभाग के प्रो० (डॉ०) रमेश चन्द्रा ने सभी को विश्व दलहन दिवस की शुभकामनाऐं दी एवं भारत का दलहनों के उत्पादन में योगदान पर जोर दिया। उन्होंने दलहन के क्षेत्र में उत्पादन एवं स्वरोजगार की ऊपर विस्तृत जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ० शम्भू प्रसाद बिजल्वाण ने विश्व दलहन दिवस के अवसर पर छात्रों को दलहन फसलों के मूल्यवर्धित उत्पाद को तैयार करने पर जोर दिया। तथा दलहनों के खाद्य सुरक्षा, वातावरण सुरक्षा तथा मृदा के स्वास्थ में योगदान की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि विभाग के शिक्षकगणों के अलावा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मेगा स्टॉर्टअप समिट का उद्घाटन जानिए अन्य समाचार

सीता पुर से  लखनऊ के  बीच  यात्रा  प्रयाग राज  के लिए  कर  रहे हैं आप पत्रकार हैं तो अपने को सम्मान चाहते हैं तो लाईक और शेयर कीजिए,इस विज्ञप्ति को अपने अखबार, पोर्टल न्यूज में अवश्य प्रकाशित कीजिए 🌹🙏🌹 जीतमणि पैन्यूली संयोजक अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन 26 फरवरी 2025प्रयाग राज […]

You May Like