HTML tutorial

NDRF ने राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार में दिया आपदा प्रशिक्षण ।

Pahado Ki Goonj

NDRF ने राजकीय इंटर कॉलेज मालनाधार में दिया आपदा प्रशिक्षण ।

उत्तरकाशी । डुंडा ।
उत्तरकाशी में चल रहे आपदा प्रबंधन की टीम जगह जगह विद्यालय व स्कूलों में आपदा के बारे जानकारी दे रहे है। की आपदा आने पर किसी की जान कैसे बचाई जा सकती है। तथा यदि किसी भी व्यक्ति को अटैक पड़ जाता है तो उसे की प्रकार का CPR देकर बचाया जाता है । यही जानकारी पूरे उत्तरकाशी में अभियान चलाया जा रहा है । NDRF की टीम पूरे उत्तरकाशी के विद्यालय में जा कर बच्चों को शिखाया जा रहा है।
वही NDRF की टीम राजकीय इंटर कॉलेज मालनधार पहुंची जो कि NH रोड से काफी दूर ये स्कूल है । वहां पर NDRF के टीम प्रभारी, जगदम्बा प्रसाद विजल्वाण तथा दुर्गेश रतूड़ी ने सभी को ट्रेनिंग दी । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य
यशपाल सिंह शाह, जगमोहन भारती, महेंद्र कुमार, आशीष सेमवाल, विनोद नौटियाल, अरविंद नौटियाल, जयदीप भंडारी, सोबन सिंह राणा, धनवीर भंडारी,  संगीता महर,  रीना शाह, धर्मेन्द्र रावत, हरिकृष्ण आदि अध्यापक एवं अभिभावक गण मौजूद रहे ।

Next Post

यमुनोत्री विधायक ने संयुक्त निदेशक पशुपालन के बीच महत्वपूर्ण बैठक ।

विधायक यमुनोत्री ने संयुक्त निदेशक पशुपालन के बीच महत्वपूर्ण बैठक ।   बड़कोट। उत्तरकाशी । विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल और संयुक्त निदेशक पशुपालन सिक्किम डॉ. पूर्बा लेपचा के बीच पशुपालन तकनीकों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्थायी पशुपालन प्रबंधन प्रथाओं को […]

You May Like