HTML tutorial

विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद ।

Pahado Ki Goonj

विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद ।
देहरादून ;-
द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया।आज बाबा की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। बाबा केदार की डोली छह माह की शीतकालीन पूजा के लिए 5 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी।शनिवार को केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई। 11 बजे विधि-विधान के साथ भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को भंडार से बाहर लाया गया। इस दौरान हर तरफ बाबा के जयकारे लगते रहे। मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने पंचमुखी उत्सव मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराया। केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा के बाद बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली को मंदिर परिसर में विराजमान किया गया।सोमवार को डोली रामपुर से रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी और मंगलवार को गुप्तकाशी से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां पर सभी धार्मिक मान्यताओं के निर्वहन के साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली को छह माह की पूजा के लिए मंदिर में विराजमान किया जाएगा।

Next Post

वैदिक मन्त्रोचारण के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट बंद ।

वैदिक मन्त्रोचारण के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट बंद । शीतकाल में खरसाली में होंगे माँ यमुना जी के दर्शन । उत्तरकाशी । बड़कोट । मदन पैन्यूली प्रसिद्ध श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भय्या दूज के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए वैदिक मन्त्रोचारण के साथ बन्द कर दिये गये […]

You May Like