चमोली। बदरीनाथ धाम में दीपावली का पर्व एक नवंबर को मनाया जाएगा। दीपावली को लेकर बदरीनाथ धाम में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। बदरीनाथ मंदिर परिसर को करीब आठ क्विंटल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है।
बताते चलें कि इस बार दीपावली को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अयोध्या में जहां 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जा रही है तो वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दीपावली एक नवंबर को मनाई जाएगी। श्री बदरीनाथ धाम में इस बार दीपावली उत्सव एक नवंबर को मनाया जायेगा। धनतेरस पर्व से लेकर महालक्ष्मी पूजन तक तीन दिनों का विशेष पूजन बदरीनाथ धाम में होता है।
भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के साथ बद्रीश पंचायत में विराजमान धन कुबेर भंडारी जी और माता महालक्ष्मी जी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। साथ ही दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा। बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि इस बार कार्तिक स्नान सहित दीपावली पर्व को लेकर बदरीपुरी में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं खुशनुमा मौसम के बीच लगातार धाम में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ती जा रही है।
आगे पढ़ें
लापता किशोरी नजीबाबाद से बरामद
श्रीनगर। कीर्तिनगर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने नजीबाबाद से ढूंढ निकाला। किशोरी को भगाने में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अपहरण की धारा जोड़ी गई है।
कीर्तिनगर में धर्मांतरण कराने के आरोप को लेकर मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने विशेष समुदाय की दुकान में तोड़फोड़ की थी। कीर्तिनगर कोतवाली में भी हंगामा काटा था। कुछ दिन पूर्व कीर्तिनगर क्षेत्र में एक नाबालिग के विशेष समुदाय के युवक द्वारा धर्मांतरण करने व लव जिहाद का आरोप लगा था। इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी परिवर्तित कर लिया था। इस संबंध में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। जिस विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा था वह मौके से फरार हो गया था।
आगे पढ़ें
ब्रिडकुल के अनुभवों का लाभ रोपवे विकास में लिया जाना चाहिएः रतूडी
देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने कहा कि ब्रिडकुल के अनुभवों एव विशेषज्ञता का लाभ रोपवे विकास में लिया जाना चाहिए।
बुधवार को यहां उत्तराखण्ड में रोपवे विकास के नितांत महत्व को देखते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने रोपवे विकास हेतु राज्य सरकार की एकमात्र नोडल एजेंसी निर्धारित किए जाने के सम्बन्ध में सचिवालय में आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पेयजल, सिचाई व ब्रिडकुल के साथ विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव ने राज्य में रोपवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के सम्पूर्ण विकास, कन्सलटेंसी, टेक्नीकल व अन्य सम्बन्धित सेवाओं के लिए ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित किए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों व हितधारकों की सहमति लेते हुए अग्रेतर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में ब्रिडकुल रोपवे एवं अन्य निर्माण कार्यों में विशेषज्ञता, अनुभव एवं पर्याप्त मानव संसाधन रखती है। ब्रिडकुल के अनुभवों एव विशेषज्ञता का लाभ रोपवे विकास में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे रोपवे विकास के प्रोजेक्टस् में तीव्रता से प्रगति सुनिश्चित होगी। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पाण्डेय, धीराज गबर्याल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आगे पढ़ें
बड़ी साजिश का पर्दाफाशःरेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने वाला गिरफ्तार
हरिद्वार। जिले में जीआरपी ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है। जिसका नाम अशोक है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
हरिद्वार जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें मुरादाबाद रेलवे मंडल के कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पड़ा है। सूचना मिलते ही हरिद्वार जीआरपी तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचीण् पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में घूमता हुआ नजर आया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ये डेटोनेटर सिग्नल पटाखा रेलवे गुफा के पास पड़ा मिला था। बता दें कि रेलवे ने कोहरे के दौरान गाड़ी की गति नियंत्रित करने के लिए डेटोनेटर का इस्तेमाल किया जाता है। डेटोनेटर एक तरीके से ट्रेन रोकने के काम आता है। जिसमें बहुत अधिक धमाका होता है और इसकी आवाज सुनने के लिए उसने ट्रैक पर लगाया था। जीआरपी हरिद्वार के थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया है। सिग्नल फॉग पटाका यडेटोनेटर ट्रेन रोकने के काम आता है और इसमें तेज आवाज होती है मगर यह नुकसान नहीं पहुंचाता है।
आगे पढ़ें
प्रदेश की राजधानी दून के बाद यूकेड़ी अन्य शहरों में भी करेगी तांडव रैली604d8bc
मसूरी। प्रदेश की राजधानी देहरादून के बाद अब यूकेडी प्रदेश के अन्य जनपदों में भी भू-कानून को लेकर तांडव रैली निकालने जा रही है। एक आयोजित प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विशेष व्यवस्था के तहत सख्त भू कानून लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य गठन में उत्तराखंड क्रांति दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन आज प्रदेश की दुर्दशा हो गई है। उत्तराखंड में जमीनों पर कब्जा करके भू माफिया यहां के जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने सरकार से भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए।
त्रिवेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने राज्यों को कमजोर करने का कार्य किया है। इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून की मांग को लेकर लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2000 में उत्तराखंड की जनसंख्या 80 लाख के आसपास थी। आज के समय पर यह संख्या करीब डेढ़ करोड़ पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बाहर के लोग उत्तराखंड में आ गए हैं और यहां की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। पहाड़ का दोहन किया जा रहा है, परंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सशक्त भू कानून और 1950 के तहत मूल निवास की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करता रहेगा।
आगे पढ़ें
साले ने लाठी डंडो से पीट-पीट कर की जीजा की हत्या
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडीघाट माजरा की खत्ता बस्ती में देर रात एक युवक ने मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने जीजा को ही मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी साले की तलाश में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के घर आसपास हैं। मंगलवार देर रात जीजा साला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडों से अपने जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुर्गेश की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर दुर्गेश के परिजन इकट्ठा होकर लक्की के घर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए हंगामा करने लगे.सूचना मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्गेश के परिजनों को शांत करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया। घटना से बस्ती में दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं। पीड़ित और आरोपी सगे रिश्तेदार होने के चलते उनके घर आसपास हैं। इसलिए तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आगे पढ़ें
प्रशासन ने की छापेमारी,एक्सपायरी डेट का सामान किया नष्ट
चमोली। त्यौहारी सीजन को देखते हुए उपजिलाधिकारी थराली कमलेश मेहता ने राजस्व, नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और पुलिस टीम के साथ थराली बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने मिठाई की दुकानों में दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर मिठाई का निरीक्षण करने के साथ ही एक्सपायरी डेट के सामानों का भी निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने मिठाई के एक गोदाम से बिना एक्सपायरी डेट की रखी कुल 56 किलो मिठाइयों को जब्त कर नष्ट करने के निर्देश नगर पंचायत थराली को दिए. इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि कोई भी व्यापारी एक्सपायरी डेट का कोई भी समान ग्राहको को न बेचे। उन्होंने मटन व्यावसायियों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी. दुकानों में गंदगी और साफ सफाई न होने पर मटन व्यवसायियों के भी चालान काटे। वहीं बाजार क्षेत्र में बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे व्यापारियों को लाइसेंस जारी होने तक पटाखे न बेचने की हिदायत दी। बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे कुल 2 व्यापारियों के चालान काटे गए। पूरे बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 16 व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में अनियमितता पाए जाने पर कुल 9000 रुपये की चालानी राशि वसूली गयी। हालांकि अब खाद्य आपूति विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार खाद्य आपूर्ति विभाग की नजरों से एक्सपायरी डेट की मिठाइयां इतने समय तक कैसे बची रही।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार थराली दिगंबर नेगी, नायब तहसीलदार अक्षय पंकज, कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत थराली अगवीर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी गौरव सिसोदिया समेत पशुपालन विभाग और पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।
आगे पढ़ें
घर के बाहर काम कर रही महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर किया घायल
पिथौरागढ़। सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के बांस क्षेत्र में खतीगांव के सलकोट में सुबह घर के पास ही तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में तीन महिलाएं घायल हो गई। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंचने के बाद मौके के लिए रवाना हुई। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर खतीगांव ग्राम सभा के सलकोट में सुबह घर के आंगन में च्यूड़े कूट रही तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर घरों में मौजूद लोग बाहर निकले और सभी के हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार हमले में पदमा देवी, कस्तूरा देवी व मीना देवी घायल हो गई। जिसमें से दो महिलाओं के पांव व एक महिला के हाथ में गंभीर घाव बताए जा रहे हैं।आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी था। हमले की सूचना पर वन विभाग रेंजर पूरन सिंह देउपा की अगुवाई में उप वन क्षेत्राधिकारी कुणाल बिष्ट, वन दरोगा तेज सिंह, महिमा स्यालाकोटी, वन आरक्षी गिरीश जोशी, मनोज ज्याला, प्रियंका पंत, नीलम जोशी, प्रकाश जोशी, योगेश पांडे भारती मौके को रवाना हो गए हैं। इधर गुलदार के हमले से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
दीपावली की खुशियां मातम में बदली,युवक ने की खुदकुुशी
हल्द्वानी। दीपावली पर्व पर एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई। लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता संजयनगर निवासी एक 27 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को 108 की मदद से हल्द्वानी भेजा, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। बिंदुखत्ता के संजय नगर निवासी 27 वर्षीय का जब कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो उसकी बुआ ने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया। जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक कमरे में मृत पड़ा था। जिसकी सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि युवक बिंदुखत्ता में अपनी बुजुर्ग बुआ के घर बचपन से ही रहता था, जहां अपनी बुआ का देखभाल करता था। मृतक की मां और भाई पहाड़ में रहते हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार युवक डिप्रेशन का शिकार था, दीपावली की खरीदारी के लिए बुआ से पैसे मांग रहा था। बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड देने में थोड़ी देर हो गई। जिससे खफा होकर युवक नाराज हो गया, उसने कमरा अंदर से बंद करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
खाई में गिरी कार एक की मौत
पिथौरागढ़। जौलजीबी -मुनस्यारी मार्ग पर मुनस्यारी से पिथौरागढ़ को जा रही एक कार बरम के निकट सड़क से अनियंत्रित होकर लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में गिर गई। कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन में सवार अन्य लोगों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर खोज एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
मंगलवार की देर शाम को एक कार मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की तरफ को जा रही थी। बरम कस्बे से लगभग डेढ़ सौ मीटर जौलजीबी की तरफ मोड पर कार अनियंत्रित होकर दो मीटर गहरी खाई से होते हुए गोरी नदी में समा गई। नदी में गिरी कार का नंबर यूके 05 ए -6661 नजर आ रहा है। वाहन के नदी में गिरते ही बरम के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार से छिटके एक व्यक्ति का शव मिला।
सूचना जौलजीबी पुलिस थाने को दी गई। सूचना मिलते ही जौलजीबी थाने से पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य जारी रहा। कार में अन्य लोगों के सवार होने की कोई जानकारी देर शाम तक नहीं मिल सकी है।