चित्रा आर्ट गैलरी में आगंतुक ले रहे है विभिन्न कलाकारों की रचनात्मक कृतियों का आनंद ।

Pahado Ki Goonj

चित्रा आर्ट गैलरी में आगंतुक ले रहे है विभिन्न कलाकारों की रचनात्मक कृतियों का आनंद ।

देहरादून ।

चित्रा आर्ट गैलरी में 18 अक्टूबर को समूह कला प्रदर्शनी के एक शानदार उद्घाटन दिवस के बाद, आज दूसरे दिन आगंतुक विभिन्न कलाकारों की रचनात्मक कृतियों का आनंद ले रहे हैं। उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार, मूर्तिकार और कवि ज्ञानेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। आगंतुक उत्साह और उत्सुकता के साथ विभिन्न प्रकार की कृतियों और रचनात्मकता की सराहना कर रहे हैं। विकी आर्य की मूर्तिकला कृति ‘अंतरमन” को बहुत सराहना मिली है।

शो का विषयः भावनाएँ और अनुभूतियाँ

यह 10 दिवसीय कला प्रदर्शनी है जो 27 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इस ग्रुप शो में पूरे भारत से 28 प्रतिभाशाली कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शनी इन 10 दिनों के लिए प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 07 बजे तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।

  • इस गैलरी ने देहरादून में स्थानीय स्तर पर एक पेशेवर मंच प्रदान करके उत्तराखंड के कई उभरते कलाकारों, स्व-शिक्षित कलाकारों के लिए दरवाजे खोले हैं। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के 07 कलाकार भाग ले रहे हैं। इस ग्रुप शो में भाग लेने वाले सभी कलाकारों रेनू एम गिल (देहरादून) सुब्रत भौमिक (कोलकाता) तृप्ति ए डेहाड्रे (पुणे) शिखा गुप्ता (दिल्ली) . आकांशा जायसवाल (देहरादून) . अपर्णा आनंद सिंह (नई दिल्ली) . मोनालिसा मेहता (पुणे)।) . आत्मादीप भट्टाचार्य (कोलकाता). जितेंद्र बेहरा (भुवनेश्वर) अजय प्रताप सिंह राठौड़ (लखीमपुर खीरी, यूपी) शिवानी बग्गा (देहरादून) दीया सहगल (देहरादून) अरविंद गैरोला (देहरादून) शशि झा (देहरादून) . श्वेता वढेरा (पुणे). विक्की आर्य (देहरादून). माधवी ठाकुर (देहरादून) प्रदोष नायर (बेंगलुरु) अंजलि थापा (देहरादून). वंदना पाठक (पुणे) . पिकी प्रत्युषा (पुणे) सयाली ओंकार सावंत (पुणे) . उमा अग्निहोत्री (पुणे) किनिरा चौकसी (वडोदरा) भावना भट्ट (पुणे) अपाला वत्स (पुणे). सीमा कामदार (पुणे) . शुचि महोबे (पुणे) वरिष्ठ कलाकार और प्रसिद्ध कवि विकी आर्य (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कवि) आदि के प्रदर्शन में कलाकृतियाँ हैं कला खरीदारों के लिए बिक्री के लिए भी उपलब्ध है।

गैलरी का पताः 42 अलकापुरी, बल्लूपुर रोड, देहरादून। संपर्क: +91 9873552723

ईमेल: CHITRAINTERNATIONALARTGALLERY@GMAIL.COM

इंस्टाग्रामः @CHITRA.I.ARTGALLERY वेबसाइट: www.chitraartgallery.com

Next Post

खेल महाकुम्भ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज।

खेल महाकुम्भ न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज। उत्तरकाशी । खेल महाकुम्भ 2024 की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज जनपद की 13 न्याय पंचायातों में शनिवार को किया गया है। भटवाड़ी विकासखण्ड की 7 तथा डुण्डा विकासखण्ड की 6 न्याय पंचायत स्तरीय में खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों […]

You May Like