HTML tutorial

श्रीमति राधिका अनन्त अम्बानी जी को मिला दो पीठों के शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद जानिए समाचार

Pahado Ki Goonj

श्रीमति राधिका अनन्त अम्बानी जी को मिला दो पीठों के शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद

 मुम्बई,प्रसिध्द उद्योगपति श्रीमति नीता अम्बानी जी श्रीमान मुकेश अम्बानी जी के कनिष्ठ पुत्र श्री अनन्त अम्बानी जी और श्रीमति राधिका मर्चेंट अम्बानी जी के विवाह के अनन्त अम्बानी परिवार के विशेष अनुरोध पर JWC में पधारे पूज्यपाद द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज और पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती’१००८’ जी महाराज ने वर-वधु को शुभाशीर्वाद प्रदान किए । परिसर में पहुंचते ही द्वार पर श्रीमति नीता जी और श्रीमान मुकेश जी ने कलश स्पर्श कराकर उनका स्वागत अभिनन्दनकिया ।

विधि-विधान के अनुसार दोनों शंकराचार्य जी महाराज की चरण पादुकापूजन सम्पन्न किया ।
ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम के शंकराचार्य जी महाराज ने भगवान बदरीविशाल जी के आशीर्वाद दिया ।

इस अवसर पर भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

 

साथ ही अनेकों भक्तों ने शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।आगे पढ़ें 

श्री उद्धव ठाकरे जी ने सपरिवार पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज की चरणपादुका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।

#धर्म #शंकराचार्य #Shankaracharya #ज्योतिर्मठ

साथ ही अनेकों भक्तों ने शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

आगे पढ़ें 

पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने

गौरक्षार्थ आयोजित अष्टविनायक यात्रा सम्पन्न की 

11 जुलाई 2024
पुणे, महाराष्ट्र

अष्टविनायक सहस्रार्चन दर्शन यात्रा का आध्यात्मिक क्रम आज सम्पन्न हुआ ।
अष्टविनायक दर्शन का क्रम मोरगांव स्थित भगवान मयूरेश्वर के दर्शन से आरम्भ होकर ८ विनायकों के दर्शन के बाद ९वें विनायक के रूप में भगवान मयूरेश्वर गणपति जी के दर्शन और साक्षीगोपाल के दर्शन कर पूर्ण किया ।

पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने #गौमाता को #राष्ट्रमाता धोषित कराने के लिए भगवान गणपति की आराधना के क्रम में देवभूमि महाराष्ट्र स्थित #अष्टविनायक_सहस्रार्चन_दर्शन_यात्रा सम्पन्न की ।

कल दिनांक १२ जुलाई से १५ जुलाई तक मुम्बई प्रवास पर रहेंगे ।

मुकुन्दानन्दः जी महाराज प्रभारी ज्योतिर्मठ आश्रम 

Next Post

मुख्य सचिव रतूड़ी ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व मनाने की शुभकामनायें दी है जानिये समचार

देहरादून,मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व मनाने की शुभकामनायें दी है उन्होंने अपने संदेश मे कहा है कि प्रदेश की खुशहली के लिए प्रत्येक नागरिक को हरेला पर्व मनाने  मनाने पेड़ लगाने और उसकी रक्षा करने के लिए प्रण करना चाहिए! आगे पढ़ें देहरादून दिनांक 15 […]

You May Like