HTML tutorial

सोशल मीडिया पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने पर आरोपी गिरफ्तार जानिए समाचार

Pahado Ki Goonj
सोशल मीडिया पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने पर  आरोपी गिरफ्तार
श्रीनगर। सोशल मीडिया पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर पोस्ट करने के आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
विकास खंड कल्जीखाल निवासी एक युवक ने मई 2022 में एसएसपी व डीएम पौड़ी को बीते डेढ़ वर्ष पहले एक शिकायत सौंपी थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने चार लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्दों के उपयोग का आरोप लगाया था। जिस पर मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने पर शिकायतकर्ता ने बीते 2 जनवरी को एसएसपी कार्यालय परिसर पौड़ी व 4 जनवरी को डीएम कार्यालय परिसर के बाहर और हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल में सांकेतिक धरलेकिन इसी बीच पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी, आईटी एक्ट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी पौड़ी ने मामले की जांच सीओ कोटद्वार को सौंप आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। सीओ कोटद्वार विभव सैनी ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर पोस्ट करने के आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है। सीओ कोटद्वार सैनी ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई गतिमान है.ना दिया था। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं किए जाने पर आईजी और पुलिस महानिदेशक से शिकायत की।

आगे पढ़ें

महिला को कार से कुचलने वाला चालक गिरफ्तार
हल्द्वानी। काठगोदाना थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 फरवरी को कार से महिला को रौंदने वाले चालक को पुलिस ने एक हफ्ते बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चालक के कब्जे से हादसे में उपयुक्त कार भी बरामद कर ली है।
घटना के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के रहने वाली 28 वर्षीय ज्योति 25 फरवरी की रात घर से बच्चे के लिए दूध लेने निकली थी। शीशमहल के पास तेज रफ्तार कार ने ज्योति को कुचल दिया।
ं घटना में ज्योति कार में फंस गई थी। ं कार चालक काफी दूर तक ज्योति को खींचता ले गया था। जहां ज्योति की मौत हो गई थी।  घटना में उसका हाथ शरीर से अलग हो गया था। घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया था।
घटना के बाद पूरे मामले में पुलिस चालक समेत कार की तलाश में जुटी हुई थी। घटना के बाद रेलवे में कार्यरत ज्योति के पिता साहब सिंह ने काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर कार का नंबर ट्रेस कर तलाश शुरू की तो पता चला कि हादसे के बाद से ही भनौली दन्या अल्मोड़ा निवासी उमेश बिष्ट हल्द्वानी में ही अपने एक परिचित के घर छिपा हुआ था। पुलिस ने कार समेत आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बताया कि 25 फरवरी को वह दन्या से हल्द्वानी पहुंचा था। 26 फरवरी को उसे डॉक्टर को दिखाना था। लेकिन घटना के बाद से वह काफी डरा हुआ था और अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।  आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।आगे पढ़ें 

 
 मोदी सरकार बनने की कामना लेकर हरिद्वार पहुँ चे दो कांवड़िए
हरिद्वार। देश में फिर से मोदी नेतृत्व की सरकार की कामना लेकर अमरोहा के दो युवक हरिद्वार पहुंचे। दोनों यहां महाशिवरात्रि को लेकर जल भरने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान युवकों ने 51 लीटर गंगाजल भरा और कलश लेकर वापस अमरोहा के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, अमरोहा निवासी 17 वर्ष के विपुल और 21 वर्ष के रवि सुबह हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मोदी-योगी कांवड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। उनकी कांवड़ पर एक तरफ पीएम मोदी और दूसरी तरफ सीएम योगी की बड़ी-बड़ी फोटो ली थी।
साथ ही बीच में भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर भी लगी थी। उनका कहना था कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में दोबारा से सरकार बनने की कामना की है। वह यह जल अपने क्षेत्र के शिवालय में चढ़ाएंगे।आगे पढ़ें 

दहशतः हाथियों का झुंड काॅलोनी तक पहुँ चा


हरिद्वार। हाथियों का आबादी वाले क्षेत्रों में आना इन दिनों आम बात हो गयी है। जिससे आम आदमी के माथे पर चिंता की लकीरें फूटने लगी है। धर्मनगरी के हरिद्वार-लक्सर रोड पर हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में पहुंच गया। सुबह करीब सात बजे दो मादा, एक नर हाथी और एक बच्चा हाथी कॉलोनी में पहुंचा तो लोगों में दहशत मच गई।हाथी निर्माणाधीन भवन के किनारे से होकर गुजर गए। गनीमत रही कि बारिश के कारण लोग घरों में ही थे। वरना अनहोनी हो सकती थी। हाथियों का समूह बगैर किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए कॉलोनी का पूरा भ्रमण कर फिर जंगल में लौट गया। जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

आगे पढ़ें 

रविवार को भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी

देहरादून। रविवार को भी पहाड़ से मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। चमोली जनपद में लगातार तीसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। औली और चकराता में फिर से बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है।
निजमुला घाटी के ईराणी, पाणा, झींझी, नंदानगर के रामणी, घूनी, पडेरगांव सहित कई गांवों में बर्फ जम गई है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। पैदल रास्तों और खेत खलियानों में बर्फ जमने से ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।चकराता में सीजन की चैथी बर्फबारी हुई है।  क्षेत्र के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी, बुल्हाड़, देववन, केराड़ में भारी बर्फ पड़ी है। बर्फबारी के बाद जमीन पर छह इंच मोटी बर्फ की चादर जम गई है।  आगे पढ़ें चट्टान गिरने से कार चकनाचूर, चालक ने कूदकर बचाई जान


रुद्रप्रयाग। बीती दो दिनों से पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश जारी हैं।  कालीमठ मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से से एक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
रविवार  सुबह कालीमठ से सवारियों को गुप्तकाशी छोड़ने के बाद देहरादून निवासी अनिल कुमार अपनी कार से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। तभी विद्यापीठ से आधा किलोमीटर आगे चट्टान टूटकर सीधे कार पर आ गिरी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही है कि इससे पहले ही वो चट्टान गिरने की संभावना को भांपते हुए कार से बाहर कूद गया। जिससे उसकी जान बच पाई।दूसरी ओर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग बारिश के कारण जगह-जगह जानलेवा बन गया है। इन दिनों काकड़ागाड़ से गुप्तकाशी और फाटा में हाईवे का कार्य चल रहा है। जिस पर स्थानीय लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माणदायी कंपनियां ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। जबकि, एनएच विभाग और ठेकेदार भी लीपापोती कर रहे हैं. जिसके चलते जरा सी बारिश में हाईवे से चलना मुश्किल हो रहा है।आगे पढ़ें 

कालसी चकराता मार्ग 3 घंटे बाद खुला


देहरादून।  भारी बारिश के चलते देर रात को कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास बंद हो गया था। यहां पहाड़ी से भूस्खलन होने भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया था। जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया था। सड़क बंद होने की सूचना पर लोनिवि सहिया की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई। रविवार कों करीब 3 घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। वहीं, मलबा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग सहिया की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। जिसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटा दिया गया है। अब सड़क को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है। वहीं, उन्होंने चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

लोकसभा चुनावः भाजपा में हरिद्वार-गढ़वाल सीट पर टिकट बदलने के आसार
डां निशंक व तीरथ सिंह रावत का पत्ता कटने की उम्मीद
देहरादून। भाजपा ने उत्तराखण्ड की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीनों सीटों पर भाजपा के सीटिंग सांसदों को ही उम्मीदवार बनाया गया है। किन्तु भाजपा ने सीटों के बंटवारे की पहली सूची में  हरिद्वार और गढ़वाल लोससभा सीट के प्रत्याशियों के नाम शामिल नहीं है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरिद्वार व गढ़वाल सीट पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी कशमकश है। गढ़वाल से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सांसद हैं, जबकि हरिद्वार का प्रतिनिधित्व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक कर रहे हैं। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व अपनी दूसरी सूची में इन दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सकता है। पहली सूची में दोनों सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल न होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं हैं कि केंद्रीय नेतृत्व यहां नया प्रयोग करने के मूड में है। खुद भाजपा सूत्रों का कहना है कि हरिद्वार सीट पर पूर्व काबीना मंत्री  मदन कौशिक की प्रबल दावेदारी बनती है। जिसे इस बार भाजपा आलाकमान नजर अंदाज करने की मूड में नही है। साथ ही दावेदारों में रूप्रेन्द्र प्रकाश व पूर्व विधायक संजय गुप्ता के नाम शामिल है।इधर पौड़ी सीट पर भाजपा पूर्व मुख्य मंत्री भुवनचंद खण्डूडी के बेटे पूर्व में गढ़वाल सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके मनीष खण्डूरी पर नजर है। अगर बात नही बनती है तो फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत या फिर सतपाल महाराज भी चुनाव मैदान में उतर सकते है। राजनीतिक गलियारों की चर्चाओं के अनुसार कुछ मिलाकर देखा जाए तो कम से कम हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा आलाकमान किसी पहाड़ी व्यक्ति को टिकट नही देगी। ऐसा तय माना जा रहा है। क्योंकि मूल निवास प्रमाण पत्र की आड़ में मैदानी व पहाड़ी व्यक्ति का मुद्दा सिर चढ़कर बोल रहा है।आगे पढ़ें 

दोस्त को बचाने के लिए गंगनहर में कूदा युवक, एक लापता

रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क पर गंगनहर किनारे घूमने आए आईआईटी रुड़की का एक छात्र पैर फिसलने से गंगनहर नहर में बहकर लापता हो गया। वहीं छात्र को बचाने के लिए उसका दूसरा साथी भी गंगनहर में डूबने लगा, छात्र को डूबता देख पास ही खड़े लोगों ने जल पुलिस को सूचना दी। जल पुलिस के जवानों ने नहर में कूदकर साथी को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं दूसरे छात्र की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक लापता युवक का पता नहीं चल पाया है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बीते देर शाम सूचना मिली कि आईआईटी रुड़की का छात्र अजय (24 वर्षीय) पुत्र रोहित, निवासी जनपद पाटन गुजरात सोनाली पुल पर पार्क के पास घूमने आए था। इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह गंगनहर में डूब गया और युवक के साथी केवल कुमार (20 वर्षीय) पुत्र नाजी निवासी ।-7 हलेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में डूबने लगा। वहीं सूचना मिलने पर जल पुलिस के जवानों द्वारा उसे गंगनहर से बाहर सकुशल बचा लिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और जल पुलिस द्वारा लापता हुए अजय की तलाश की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि अजय बीएससी का छात्र था। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि केवल कुमार को सकुशल बचा लिया गया है और अजय की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रुड़की। भगवानपुर थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं आरोपी की तलाश में लंबे समय से पुलिस शहरों की खाक छान रही थी। वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती एक फरवरी को भगवानपुर थाना पुलिस को पीड़िता नाबालिग किशोरी के पिता द्वारा तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ भगवानपुर निवासी एक युवक ने दुष्कर्म किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.वहीं गठित की गई टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जहाजगढ़ शमशान घाट के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है जिसके बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी को जहाजगढ़ शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है. कहा कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है.

Next Post

भाजपा ने नैनीताल उधम सिंह नगर से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट जी

दिल्ली,लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। सूची में उत्तराखंड की तीन सीट […]

You May Like