बडकोट में 800 ग्राम अवैध चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी। बडकोट ।
बडकोट पुलिस ने 800 ग्राम अवैध चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है । जनपद उत्तरकाशी में युवाओं में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृति के कारण नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुँवर के नेतृत्व में बुधवार को थाना बडकोट पुलिस द्वारा स्थान कन्सेरु तिराहे थाना बडकोट चैकिंग अभियान के दौरान अमरपाल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जिला बागपत (30प्र0) उम्र 50 वर्ष , अजेन्द्र पंवार पुत्र स्व0 रामनिवास पंवार निवासी ग्राम सबग थाना छपरोली जिला बागपत उम्र42 वर्ष,व रोहित चौहान पुत्र चाँदपाल चौहान निवासी ग्राम किरठल थाना वाला जिला बागपत उप्र0 28 वर्ष को 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल के आधार पर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना बड़कोट पर दिनांक 25/10/2023 को धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया व अग्रिम आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। बरामद माल 800 ग्राम अवैध चरस कि कीमत करीब 100000/रु बताई जा रही हैं । गिरफ्तारी / माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप0नि0 संजय संलोकी,अनिल रावत, मोहन ठाकुर ,नरेश बडोनी आदि पुलिस कर्मी शामिल थे ।