HTML tutorial

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ ।

Pahado Ki Goonj

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ ।

टिहरी / लंबगांव
प्रताप नगर ब्लॉक के ग्राम गैरी (ब्राह्मणों की) में बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। भागवत कथा आयोजक दीपराम गैरोला अरुण गैरोला एवं गैरोला बंधुओं के द्वारा ध्वज व कलश पूजन किया गया। इसके बाद कलश यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होकर ग्राम नाग में स्थित पौराणिक पवित्र स्थल ताल से जल भरकर कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर भजन गाते हुए प्रसिद्ध गैरी देबी भगवती मंदिर से होते हुए भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचते हुए चल रहे थे। भक्ति संगीत की धुनों समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा का कई जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ  इंद्रदेव जी कलश यात्रा का स्वागत किया गया।

भागवत कथा के पहले दिन कथा ब्यास आचार्य भरत किशोर  ने भागवत कथा के महात्म्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानव के भागवत कथा श्रवण से सत्य का ज्ञान होता है। इससे पापों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को सुख की अनुभूति ईश्वर के जरिये होती है। ऐसे में मनुष्य को प्रतिदिन ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवचन होंगे। इस मौके पर
आचार्य जमुना प्रसाद पैन्यूली , बेदान्त जगूड़ी, राकेश पैन्यूली, द्वारिका नौटियाल ,ओम जोशी, आदित्य नौटियाल ,गीता राम गैरोला, परमा नन्द गैरोला, लक्ष्मी प्रसाद गैरोला ,दुर्गादत पैन्यूली, अभिषेक बहुगुणा, कपिलदेव पैन्यूली, जय प्रकाश जगूड़ी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थी ।

Next Post

दिल्ली पुलिस ने छात्रों को घसीट कर मधुमक्खी के छज्जे पर पत्थर मार दिया,इसका रियेक्शन जल्दी मीलेगा

🔭 साइंटिफिक-एनालिसिस🔬 दिल्ली पुलिस ने छात्रों को घसीट कर मधुमक्खी के छज्जे पर पत्थर मार दिया. …इसका रियेक्शन बहुत जल्दी देखने को मीलेगा | 📰 खबर:- रेसलर्स के समर्थन में स्टूडेंट्स: DU में पुलिस ने छात्राओं को घसीटा, कपड़े फटे; धरने पर पहुंची पीटी उषा ने विनेश को लगाया गले […]

You May Like