HTML tutorial

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान ।

Pahado Ki Goonj

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान ।
आमजनता को अपने आस-पास स्वच्छता रखने का दिया संदेश।*

उत्तरकाशी । ब्यूरो ।

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के कुशल निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस कानून एवं शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक कार्यों मे भी सक्रिय हैं। उत्तरकाशी पुलिस नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साईबर, महिला अपराध, ह्यूमन ट्रैफिकिंग व अन्य जरुरी जनजागरुकताओं के सम्बन्ध मे समाज को जागरुक करने के प्रयास मे जुटी है। इसी कड़ी में दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी* के नेतृत्व में *कोतवाली पुलिस व फैमिली क्वाटर्स के सदस्यों द्वारा स्वच्छ भारत निशन के अन्तर्गत आज 28.10.2022 को कोतवाली परिसर में संयुक्त रुप सफाई अभियान चलाकर दीपावली पर्व के समाप्ति के बाद बिखरें पटाखों, सजावटी सामग्रियों एवं अन्य पैकिंग रेपर्स से थाना परिसर के आस-पास हुई गंदगी को साफ किया गया।*

आमजन को स्वच्छता का संदेश देते हुये *SHO दिनेश कुमार* द्वारा बताया गया कि अस्वच्छता एवं गंदगी आज देश-दुनिया की बड़ी समस्या है। हमारे इस सफाई अभियान का उद्देश्य समाज को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने तथा कुप्रबंधित अपशिष्ट संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना है । साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर व्यक्ति, समाज व समुदाय की जिम्मेदारी है। स्वच्छता से हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, और आसपास का कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। आसपास के पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरूरी है।

Next Post

उत्तरकाशी :- मोरी में 704 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार।

*मोरी में 704 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार। उत्तरकाशी/ मोरी । ब्यूरो । नशामुक्त देवभूमि- मिशन 2025 को सफल बनाने के क्रम में जनपद उत्तरकाशी के युवा एवं तेजतर्रार *पुलिस अधीक्षक, अर्पण यदुवंशी* द्वारा नशे के खिलाफ लगातार जंग छेड रखी है। जनपद में नशे के अवैध […]

You May Like