HTML tutorial

उपचुनावः सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे सीएम धामी

Pahado Ki Goonj

भाजपा झोंकेगी पूरी ताकत
देहरादून। नौ मई को सीएम धामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले ही चंपावत में भाजपा के दिग्गज नेता डेरा जमा लेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना हो गए। पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी मुख्यमंत्री के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। कई मंत्री चंपावत जाने की तैयारी है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के अनुसार पार्टी ने प्रत्याशी के नाम और सिंबल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार व सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इस दौरान एक भव्य जनसभा भी होगी, जिसमें मुख्यमंत्री चंपावत की जनता से समर्थन की अपील करेंगे।नामांकन के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चंपावत में ही चुनाव प्रचार की रणनीति को धार देने के लिए वहां डेरा जमाएंगे। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री, धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास पहले से ही चुनावी मोर्चे पर डटे हैं। नामांकन प्रक्रिया के बाद पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की टीम भी मोर्चा संभालेगी।

 

Next Post

केदारनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ की पांच सदस्यीय टीम तैनात

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर केदारनाथ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ की पांच सदस्ययी टीम तैनात की गई है। यात्रा मार्ग पर कुशल आपदा प्रबंधन के लिए जंगलचट्टी में डीडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई। जबकि यात्रा मार्ग के भीमबली में भी टीम की […]

You May Like