HTML tutorial

गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री रवाना

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज को गंगोत्री धाम के लिए राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री सौंपी। इस दौरान श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, रावल शिवप्रकाश महाराज व एसडीएम पूरण सिंह राणा ने झंडी दिखाकर राजभोग प्रसाद एवं भोजन सामग्री के ट्रक को गंगोत्री रवाना किया।
इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे। इस साल भी पूजा विधान सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते हुए ही किया जाएंगे। 2 मई को ऊखीमठ से गंगा की डोली प्रारम्भ होगी और भैरव घाटी में रात्री विश्राम के बाद 3 मई को गंगोत्री धाम पहुंचेगी। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि पूर्व से चली आ रही पंरपरा का पालन करते हुए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद हेतु खाद्य सामग्री प्रेषित की जा रही है। उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर आज्ञा लेकर चारधाम यात्रा प्रारंभ करते थे।

Next Post

चारधाम यात्रा की विधिवत शुरूआतः गुजरात से आए यात्रियों का पहला जत्था रवाना

हरिद्वार। राज्य में तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी। इसके चलते धर्मनगरी हरिद्वार के माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गुजरात से आए श्रद्धालुओं का पहला जत्था चारधाम यात्रा के लिए रवाना हो गया। पूजा-अर्चना के […]

You May Like