हल्द्वानी। शहर और ग्रामीण इलाकों में आवारा जानवरों ने आतंक मचा रखा है। जिसका नतीजा है कि आवारा जानवर लोगों की फसलों के साथ-साथ इंसानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ताजा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोमला भूरी गांव का है। यहां एक आवारा सांड ने महिला को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय दीपा देवी मंगलवार शाम घर के पास गली से गुजर रही थी। इस दौरान सांड ने उन पर हमला बोल दिया। वहीं, घायल दीपा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के 4 बच्चे हैं। ऐसे में परिजनों ने जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।.वहीं, परिजनों का कहना है कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं आतंक बना हुआ है। जिसका नतीजा है कि एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है। फिलहाल, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंहगाई को लेकर कांग्रेस 7 को प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन
Wed Apr 6 , 2022
देहरादून। उत्तराखंड में महंगाई का आलम यह है कि गैस सिलेंडर की कीमतों से तो लोग परेशान हैं ही, अब सब्ज़ियों और फलों के स्वाद को भी तरस रहे हैं। कुछ ही दिन पहले 100 रुपये किलो तक बिक रहा नींबू गर्मियों के मौसम में 300 रुपये प्रति किलो तक […]

You May Like
-
फ्योंली से प्यार की आस जगती है
Pahado Ki Goonj February 1, 2019