HTML tutorial

प्रवक्ता दिवाकर प्रसाद पैन्यूली को शैलेश मटियानी पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित ।

Pahado Ki Goonj

प्रवक्ता दिवाकर प्रसाद पैन्यूली को शैलेश मटियानी पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित ।
उत्तरकाशी :- ब्यूरो
उत्तराखंड सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष दिवाकर प्रसाद पैन्यूली प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजियाला को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।
श्री पैन्यूली ने बताया की उनकी प्रथम नियुक्ति 2003 में राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची ब्लॉक मोरी में हुई थी I 2006 से 2012 तक राजकीय इंटर कॉलेज कवां एट हाली में सेवारत रहे तथा 2013 से वर्तमान समय तक राजकीय इंटर कॉलेज बौन पंजियाला में कार्यरत हैं । दिवाकर पैन्यूली का उत्तरकाशी जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इनके छात्र वर्ष 2016 से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान मेला एवं विज्ञान ड्रामा में प्रतिभाग कर रहे हैं । श्री पैन्यूली जनपद स्तर पर बर्तमान में जिला विज्ञान समन्वय एवं जिला इंस्पायर अवार्ड समन्वयक दोनों प्रभारों के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं । इनके मार्गदर्शन में जनपद उत्तरकाशी के समस्त विज्ञान संबंधी गतिविधियां प्रदर्शनी, ड्रामा एवंक्विज प्रतियोगिता संपन्न की जाती है । दिवाकर पैन्यूली का मूल निवास ग्राम लिखवारगांव ब्लॉक प्रताप नगर जनपद टिहरी गढ़वाल है । पहले भी इनके द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कवां एट हाली में एक विज्ञान गतिविधियां केन्द्र विकसित किया जिसके निरीक्षण करने के लिए जापान से भी एक टीम आई थी ।
श्री पैन्यूली ने बताया है कि विद्यालय में इनके द्वारा वीआर बॉक्स के माध्यम से जीव विज्ञान के टॉपिक को रुचिकर बनाने के साथ विभिन्न विषयों की प्रकरणों की फ्लेक्सी बनाई गई है जो कि शिक्षण अधिगम को सरल बनाती है । कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है इनका अपना यूट्यूब चैनल बायो फॉर यू छात्रों के बीच में लोकप्रिय है एवं अपना सैंपल पेपर DPP KA EPP परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत उपयोगी है जिसका प्रयोग अपने विद्यालय के साथ राज्य के अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उठाते हैं । कोरना काल में आपको एससीईआरटी के द्वारा ई कंटेंट डेवलपमेंट हेतु नियुक्त किया गया I इनके टिकोची के पढ़ाये हुए छात्र आज डॉक्टर , इंजीनियर, प्रवक्ता , सहायक अध्यापक , पॉलिटेक्निक के लेक्चरर , इंजीनियर , सेना , फार्मास्यूटिकल कंपनी एवं डिग्री कॉलेज में प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । पर्यावरण के क्षेत्र में इन्होंने विद्यालय में एक मिश्रित वाटिका तैयार की है जिसमें की पांच देवदार के पेड़ 8 मौसमी , 1 पीपल , एक सेब , एक पुलम , दो आडू , 2 अनार ,चार अमरूद एक दालचीनी , 2 अंगा, 2 बांझ , 4 गुड़हल ,चार प्रकार के गुलाब एवं शहतूत तैयार किए हैं । इनके द्वारा विद्यालय सहगामी क्रियाकलापों में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ,एनसीसी एएनओ के रूप में भी कार्य करके छात्रों को कैरियर हेतु प्रोत्साहित किया जाता है I
इनके कार्यों को देखते हुए वर्ष 2019 में उत्तराखंड राज्यपाल पुरस्कार व वर्ष 2020 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार , एनसीईआरटी , एससीईआरटी समग्र शिक्षा सचिव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी एवं हिमगिरी के द्वारा (टीचर ऑफ द ईयर 2020 )से सम्मानित किया गया था। इनके मार्गदर्शन में उत्तरकाशी माघ मेला 2019 शिक्षा विभाग के विज्ञान स्टॉल को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
इसके अलावा 5 सितंबर 2021 को जिलाधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं सामाजिक प्रेरणादाई कार्यों को करने के लिए (गुरु गौरव सम्मान ) से सम्मानित किया गया था ।
कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी के द्वारा 2021 में इंस्पायर अवार्ड हेतु उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया I और इस वर्ष शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है ।

Next Post

मास्क और सोशल डिस्टैंशिग को छोड़ उत्तराखण्ड में कोरोना के सभी प्रतिबंध बंद

देहरादून। केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी कोविड-19 को लेकर जारी सख्त प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया। मुख्य सचिव एसएस संधु ने इसके आदेश किए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से सुरक्षा के लिए पूर्व में जारी प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग […]

You May Like