HTML tutorial

गुड न्यूज-सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रतापनगर में खराब स्वास्थ्य सुभिधाओं को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट के लिए 50 लाख दिये अन्य मा० राज्य सभा सांसदों से भी है जनता को उम्मीद

Pahado Ki Goonj

देहरादून, आखिर कार टिहरी बांध प्रभावित छेत्र प्रतापनगर में स्वास्थ्य कमियों को  दूर करने के लिए  पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के द्वारा बसंत पंचमी के अबसर पर  लोकसभा सांसद टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह  ने माना है कि प्रतापनगर में स्वास्थ्य सुभिधा ओं का अभाव है । छेत्र की शिक्षा व्यवस्था  चौपट होगई है ,प्रधानाचार्य कोई नहीं है।

एक्सरे मशीन नहीं है ।दोबारा चांठी पुल से बड़े ट्रक नहीं जाते हैं जिससे मालभाड़ा 2006 से जनता को उत्तरकाशी के रास्ते लाना  पड़ता है।राज नेताओं के इच्छा शक्ति के अभाव में प्रतापनगर कष्ट भोग रहा है। जनता अपने को रोजगार के अभाव में स्वास्थ्य असुविधा से ऐसे लोगों की वजह से असहाय महसूस करते हुए डिप्रेशन का शिकार होने जा रही है ।उसके लिए   पत्र का मानना है कि जबतक प्रतापनगर जिला नहीं बनाया जाता है। तब तक  वहाँ कोई अधिकारी नहीं रहेगा और पलायन होता रहेगा ।अपनी संस्कृति को  भूलने के साथ साथ अपनी पहचान समाप्ति के लिए मजबूर किया जा रहा है।इसके लिए सांसद ने कहा कि वहां की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा । कमियों को दूर करने के लिए उसी कड़ी को बढ़ावा देने के लिए

आज अपनी सांसद निधि से विकासखंड प्रतापनगर के समुदायक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु  पचास लाख रुपये स्वीकृत किये गए है। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए इस बहुमूल्य योगदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूरी-भूरी माननीय सांसद की प्रशंसा की गई है। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय सांसद के योगदान से स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक दुरुस्त किया जा सकेगा, जिसका लाभ जनपद की संभ्रांत जनता को मिलेगा।

(बाईं ओर सबसे ऊपर  के  

नीचे की फोटो

कोरोना में फिट रखने के लिए

कर रही है प्रतापनगर  दुनिया से अलग थलग पड़ने की तस्बीर) पत्र से जनता का कहना है कि पी पी मोड में जिला अस्पताल टिहरी में   जिला प्रशासन के सामने मरीजों की कोई सुनवाई नहीं होती है। आये दिन वहां धरना प्रदर्शन जनता को करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जनता का भरोसा उठ जाता है अपने को असाय महसूस करने के चलते जान माल की हानि होरहि है

2 लाख से ज्यादा आबादी वाले छेत्र में बांध से दूरी बढ़ने के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से ज्यादा परेशानी होती है।एक मरीज को लेजाने के लिए सात हजार रुपए में गाड़ी बुक कर ऋषिकेश देहरादून का अतिरिक्त भार जनता के ऊपर  बेरोजगारी में जाने का पड़ता है इलाज से पहले यह नुकसान राज नेताओं की अनदेखी से होरहा है।  अल्ट्रासाउंड ,चार बेड आई सी यू ,सीटी स्कैन मशीन, दिमाग के जांच करने की मशीन  अन्य साजो सामान माननीय राज्य सभा सांसदों से भेजने के लिए आग्रह करते हैं ।

Next Post

यू के डी के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत ने दून हॉस्पिटल रक्त दान किया

आयुर्वेद के शोधकर्ता विजय कुमार के नुक्से से कोरोन महामारी से ठीक हुए लक्ष्मी प्रसाद का संदेश https://ukpkg.com/message-from-ayurveda-researcher-vijay-kumar-laxmi-prasad-recovers-from-coron-epidemic/   समाचार पढ़ने के लिए ☝️लिंक या फ़ोटो स्पर्श किजयेगा सम्पादक जीतमणि पैन्यूली 7983825336 देहरादून,उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्व फुटबाल खिलाडी, वर्तमान नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड […]

You May Like