HTML tutorial

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सपरिवार भगवान केदारनाथ के दर्शन ।

Pahado Ki Goonj

देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने रविवार को सपरिवार भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। उनके साथ उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल तथा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत भी बाबा केदार के दरबार में पहुंचे। लगभग सुबह सात बजकर छप्पन मिनट पर राष्ट्रपति सेना के हेलिकाॅप्टर से केदारनाथ मंदिर के पीछे हेलीपैड (एम आई-17) पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने ए0टी0वी0 वाहन के जरिए केदारपुरी का भ्रमण किया और उसके बाद केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। लगभग बीस मिनट तक उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और रूद्राभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा राष्ट्रपति को पारम्परिक पकवान रोट और अरसे रिगांल की टोकरी में भेंट की गई। इस दौरान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने केदारनाथ के मुख्य पुजारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों से केदारनाथ के बारे में जानकारी भी ली, जिसके बाद राष्ट्रपति बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर गढवाल आयुक्त श्री दिलीप जावलकर, डी0आई0जी0 श्री पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक श्री पी0एन0मीना सहित अन्य अधिकारी एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित थे।

Next Post

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले, तीन शातिर गिरफ्तार

देहरादून। फर्जी कॉल सेंटर के जरिये दक्षिणी राज्यों के सैकड़ों युवकों को लाखों की चपत लगा चुके गिरोह का रविवार को एसटीएफ ने भंडाफोड़ कर दिया। एसटीएफ ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों के बैंक अकाउंट में लगभग 50 लाख रुपये की रकम जमा […]

You May Like