देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार बढती मंहागाई के विरोध में आज महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की उपस्थिति में ब्लाक अध्यक्ष दीवान बिष्ट एवं प्रेमनगर अध्यक्ष मोहित ग्रोबर के नेतृत्व में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत से प्रेमनगर बाजार में विरोध प्रदर्शन के साथ पद यात्रा का आयोजन किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बेतहाशा बढते जा रहे हैं तथा भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में 450/- का रसोई गैस सिलेण्डर 800/- पर पहुंच गया है, पेट्रोल 95 रूपये तथा डीजल 80 रूपये के पार पहुंच गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासन में 2014 में रसोई गैस सिलेण्डर पर 230 रूपये की सब्सिडी मिलती थी आज वह घट कर मात्र 16 रूपये रह गई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय करो़डों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पडे हैं तथा आज उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है ऐसे में वे अब मंहगाई का और बोझ सहन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर अपने चहेते घरानों की जेब भरने के लिए आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
इस अवसर पर डाॅ0 प्रदीप जोशी, जगदीश धीमान, संग्राम सिंह पुण्डीर, राजीव पुंज, अनिल ग्रोबर, आनन्द बहुगुणा, मंजू चैधरी, तरूण चक्रवर्ती, साकेत लूथरा, राजेश शर्मा, आशीष देसाई, विरेन्द्र पोखरियाल, अजीत रावत, मानवेन्द्र सिंह, संजय थापा, आदित्य कुमार, महेन्द्र गुरूजी, राजेश शर्मा बाबू, लालचन्द खेत्रपाल, राजेन्द्र धवन, अनिल बसनेत, सनीकुमार, महेश शर्मा, हरपाल सिंह पाली, राहुल तलवार, अखिल पंवार गौरव, ललित मेहन्दी रत्ता, अनुज शर्मा, पार्वती नेगी, उषा थापा, मंजू आर्य, सुखपाल सिंह सैनी, लीला बिष्ट, बसन्ती रतूडी, रामेश्वरी, हरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, बी.एस. थाप, दीपक कुमार, कैलाश बाल्मीकि, अनुज चचला, कुल्दीप नरूला आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहेे।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा में राहत व बचाव कार्यों की जानकारी दी
Tue Feb 23 , 2021