देहरादून/गोपेश्वर: देवस्थानम बोर्ड केश्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल जी एवं ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान के पीपलकोटी के निकट सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर देवस्थानम बोर्ड ने शोक ब्यक्त किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शोक संवेदना ब्यक्त करने पीपलकोटी पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कई ।
प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व मंत्री / उपाध्यक्ष देवस्थानम बोर्ड सतपाल महाराज,तथा देवस्थानम बोर्ड के सदस्य एवं बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाई एवं देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह सहित सभी अधिकारियों -कर्मचारियों ने श्री थपलियाल जी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड के बदरीनाथ, केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून- ऋषिकेश सहित सभी कार्यालयों में शोक सभा हुई। दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना ब्यक्त की गयी।
प्राप्त जानकारी से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष/ ,श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, पूर्व विधायक एवं मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सूचना आयुक्त/पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद नौटियाल, मंदिर समितिपूर्व अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, मंदिर समिति पूर्व उपाध्यक्ष मधु भट्ट निवर्तमान उपाध्यक्ष अशोक खत्री तथा मंदिर समिति के सभी पूर्व पदाधिकारियों/सदस्यों ने थपलियाल जी के आकस्मिक निधन पर शोक -संवेदना जतायी है।
जिले के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी पीएलवी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।
Wed Oct 14 , 2020
Post Views: 385
You May Like
-
राजाजी पार्क में बादल फटने से तवाही
Pahado Ki Goonj September 15, 2018